धमतरी| Dhamtari Job Fair : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और बार-बार रिज़्यूमे भेजकर थक चुके हैं, तो अब इंतज़ार खत्म हुआ! 14 जुलाई को धमतरी में एक ऐसा रोज़गार मेला लगने जा रहा है जिसे ‘रोज़गार महाकुंभ’ कहना गलत नहीं होगा। यहां केवल बातें नहीं, बल्कि सीधी भर्ती के 621 मौके आपका इंतजार कर रहे हैं — वो भी एक ही दिन में।
सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप में भाग लेंगे कई प्रतिष्ठित निजी संस्थान, जो अलग-अलग सेक्टरों में योग्य युवाओं को मौके देंगे। चाहे आपने 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो — इस मेले में हर किसी के लिए मौका है।
इसे भी पढ़ें : Best Jio Recharge Plan : 299 में फ्री 5G, 2.5GB/दिन डेटा और OTT की बहार, जानिए क्यों यह प्लान 2025 का सबसे स्मार्ट रिचार्ज बना!
क्या लाना होगा साथ?( Dhamtari Job Fair)
उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्र, जाति और निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़ें : 13 July 2025 Rashifal : 13 जुलाई राशिफल, पंचक और शनि वक्री के योग में कौन चमकेगा, किसे रहना होगा सतर्क
क्यों खास है ये मेला?
यहां केवल नौकरी नहीं, स्वरोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे
इंटरव्यू के बाद सीधे नियुक्ति की (Dhamtari Job Fair)प्रक्रिया
लोकल और प्रतिष्ठित कंपनियां एक ही छत के नीचे
तो अगर आप लंबे समय से एक अच्छे अवसर की तलाश में हैं, तो इस मेले को मिस करना मतलब खुद के करियर के साथ अन्याय करना होगा!