कोरोना और गर्मी को लेकर परिजन चिंतित, स्कूल खुलने की तिथि बढ़ाने की उठी मांग

रायपुर, 13 जून 2025.राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों बढ़ते कोरोना मामलों और तेज़ गर्मी को लेकर परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। इन्हीं परिस्थितियों को देखते हुए अभिभावकों ने राज्य सरकार से 16 जून से प्रस्तावित स्कूलों के खुलने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि राज्य में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं, तापमान भी 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ सकता है। इन दोनों कारणों को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों ने मांग की है कि स्कूलों को अभी कुछ दिनों के लिए और बंद रखा जाए या फिर ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था की जाए।

एक अभिभावक ने बताया, “गर्मी अपने चरम पर है और कोरोना संक्रमण फिर से फैल रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा हो सकता है। सरकार को बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए।”

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!