दर्द में हैं दीपिका कक्कड़, 14 घंटे चली कैंसर की सर्जरी के बाद ICU में किया गया शिफ्ट, पति शोएब बोले- दुआ करें

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी दर्द से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ही खुलासा किया था कि वो दूसरे स्टेज के कैंसर से जूझ रही हैं, जिसका उन्हें पिछले हफ्ते ही पता चला है। उन्होंने बताया कि पहले लिवर में टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर का खुलासा हुआ था, लेकिन कई और टेस्ट में पता चला कि ये ट्यूमर कैंसरस है। एक्ट्रेस ने इसके साथ ही बताया था कि उनकी सर्जरी एक हफ्ते बाद होगी और इस बीच वो बुखार और फ्लू से रिकवर कर रही हैं। इसके बाद एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने नई अपडेट दी कि दीपिका कक्कड़ की सर्जरी 3 जून को की जाएगी जो काफी लंबी चलेगी। इसके बाद 24 घंटे तक उन्होंने कोई नई अपडेट साझा नहीं की। अब इस मामले पर नई अपडेट सामने आई है जो किसी और ने नहीं बल्कि खुद उनके पति शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है। इसमें उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की सर्जरी पूरी हो गई है।

रेल पटरी पर स्टंटबाजी: जानलेवा रील बनाते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शोएब ने दी दीपिका की हालत से जुड़ी जानकारी

हाल ही में जब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने दीपिका के ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी, तभी से फैंस उनकी सेहत को लेकर बेहद चिंतित थे और लगातार उनके लिए दुआ कर रहे थे। अब शोएब ने सोशल मीडिया के जरिए दीपिका की तबीयत से जुड़ा नया अपडेट साझा किया है। शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से बताया, ‘हाय सभी को… माफ कीजिएगा कि मैं आप लोगों को कल रात कोई अपडेट नहीं दे पाया। दीपिका की सर्जरी काफी लंबी रही, पूरे 14 घंटे तक वो ऑपरेशन थिएटर में थीं, लेकिन शुक्र है, सर्जरी सफल रही। फिलहाल दीपी ICU में हैं क्योंकि उन्हें काफी दर्द है, मगर उनकी हालत स्थिर है। मैं दिल से आप सभी का धन्यवाद करता हूं, आपकी दुआएं, प्यार और सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं। जैसे ही दीपी ICU से बाहर आएंगी, मैं आपको फिर से अपडेट करूंगा। कृपया उसे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल रखें।’

Shoaib ibrahim post

शोएब लगातार दे रहे अपडेट

इससे पहले शोएब ने एक और पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘दीपिका की सर्जरी कल सुबह है। यह एक लंबी सर्जरी होगी। उसे आप सभी की प्रार्थनाओं और सकारात्मक ऊर्जा की सबसे ज्यादा जरूरत है… कृपया उसे अपनी दुआओं में याद रखें।’ दीपिका कक्कड़ की इस लंबी और जटिल सर्जरी की खबर ने उनके चाहने वालों को झकझोर कर रख दिया था, लेकिन अब उनके स्थिर स्वास्थ्य की खबर से फैंस ने राहत की सांस ली है। सभी को उम्मीद है कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस लौटेंगी। फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएगी, देश और दुनिया से उनके फैंस उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं।

RCB की Victory Parade हुई कैंसिल, अब इस तरह से मनाया जाएगा IPL जीत का जश्न

ऐसे सामने आई बीमारी

बता दें, इससे पहले दीपिका की सर्जरी टाल दी गई थी। दरअसल एक्ट्रेस को वायरल संक्रमण और फ्लू हुआ था, जिसके चलते चेस्ट में काफी कंजेशन था। अब इसके ठीक होने के बाद एक्ट्रेस की सर्जरी की गई है। इस सर्जरी में लिवर में मौजूद कैंसरस ट्यूमर निकाला गया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस को काफी तकलीफ थी। एक हफ्ते पहले लंबे व्लॉग में शोएब और दीपिका कक्कड़ ने इस गंबीर बीमारी के बारे में अपने चाहने वालों को सूचित किया था। इसमें बताया था कि पेट में दर्द के बाद वो अस्पताल पहुंची थीं, जहां हुए कई टेस्ट में पता चला की उनके गालब्लेडर में स्टोन होने के साथ ही लिवर में टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर है। आगे की जांच में पता चला की ये स्टेज 2 का कैंसर है। इसके बाद बेटे रुहान की फीडिंग भी एक्ट्रेस ने बंद कर दी।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!