Custom Milling Scam Chhattisgarh : रायपुर में कस्टम मिलिंग घोटाले पर ईओडब्ल्यू की बड़ी कार्रवाई…अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार…

छत्तीसगढ़ के चर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में EOW ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों ने PDS धान मिलिंग में रिकॉर्ड हेरफेर और फर्जी भुगतान कर करोड़ों का घोटाला किया।

Highlights
  • अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर गिरफ्तार, 6 दिन की पुलिस रिमांड
  • PDS धान मिलिंग में रिकॉर्ड हेरफेर और करोड़ों का घोटाला
  • EOW जांच में मिला संगठित सिंडिकेट का नेटवर्क और बैंक ट्रांजेक्शन सबूत

रायपुर, 9 जुलाई| Custom Milling Scam Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

क्या है कस्टम मिलिंग घोटाला?
कस्टम मिलिंग घोटाले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत खरीदे गए धान को चावल मिलरों को प्रसंस्करण के लिए सौंपा गया (Custom Milling Scam Chhattisgarh)था। आरोप है कि इस प्रक्रिया में ध्यानपूर्वक रिकॉर्ड हेरफेर, भुगतान में गड़बड़ी और सरकारी अनाज के दुरुपयोग के जरिए करोड़ों का घोटाला किया गया।

EOW की जांच में क्या सामने आया?
EOW की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि:
टुटेजा और ढेबर की प्रत्यक्ष भूमिका और संलिप्तता पाई गई।
सरकारी अधिकारियों, मिलर्स और निजी कंपनियों के बीच एक संगठित सिंडिकेट के रूप में इस घोटाले को अंजाम दिया (Custom Milling Scam Chhattisgarh)गया।
कई दस्तावेज़ी साक्ष्य, बैंक ट्रांजेक्शन, और रिकॉर्डिंग जांच में शामिल हैं।

 

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!