रायपुर, 9 जुलाई| Custom Milling Scam Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। दोनों को प्रोडक्शन वारंट के तहत जेल से बाहर निकालकर गिरफ्तार कर 6 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
क्या है कस्टम मिलिंग घोटाला?
कस्टम मिलिंग घोटाले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत खरीदे गए धान को चावल मिलरों को प्रसंस्करण के लिए सौंपा गया (Custom Milling Scam Chhattisgarh)था। आरोप है कि इस प्रक्रिया में ध्यानपूर्वक रिकॉर्ड हेरफेर, भुगतान में गड़बड़ी और सरकारी अनाज के दुरुपयोग के जरिए करोड़ों का घोटाला किया गया।
EOW की जांच में क्या सामने आया?
EOW की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि:
टुटेजा और ढेबर की प्रत्यक्ष भूमिका और संलिप्तता पाई गई।
सरकारी अधिकारियों, मिलर्स और निजी कंपनियों के बीच एक संगठित सिंडिकेट के रूप में इस घोटाले को अंजाम दिया (Custom Milling Scam Chhattisgarh)गया।
कई दस्तावेज़ी साक्ष्य, बैंक ट्रांजेक्शन, और रिकॉर्डिंग जांच में शामिल हैं।