भिलाई, 9 जुलाई| Crime News Chhattisgarh : तीन जुलाई की रात एक स्कूटी सवार युवक का मोबाइल छीनने की कोशिश ने उसे सीधे मौत की आगोश में पहुंचा दिया। उतई थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक अपचारी बालक भी शामिल है। मामले ने तब तूल पकड़ा जब राजकुमार यादव (20) की इलाज के दौरान मौत हो गई और उसने मरने से पहले हमलावरों की पहचान का हिंट दे दिया।
150 CCTV और 1500 मोबाइल लोकेशन: ऐसे पहुंची पुलिस हत्यारों तक(Crime News Chhattisgarh)
अंधे कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके के 150 CCTV कैमरों की फुटेज और 1500 मोबाइल टावर लोकेशन खंगाली। एक पैदल यात्री के बयान और मरने से पहले युवक द्वारा दिए गए संकेतों से केस की दिशा साफ हो गई।
कैसे रची गई थी ‘रात की लूट और हत्या’ की साजिश?(Crime News Chhattisgarh)
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया:
सभी आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी से मोरिद की ओर जा रहे थे।
रास्ते में अकेले मोबाइल पर बात कर रहे युवक को देखकर उसे निशाना बनाया।
मोबाइल छीनने पर विरोध किया तो पेचकश और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया गया।
लूट में मिले मोबाइल और कैश लेकर भाग निकले।
गिरफ्तार आरोपी(Crime News Chhattisgarh)
लोकेश सारथी उर्फ भांचा (19), रामनगर कुम्हारी
राजकिशोर वैष्णव उर्फ छोटू (20), रामनगर कुम्हारी
उमेश टंडन (19), खुर्सीपार
निखिल ठाकुर उर्फ विक्की चौधरी, तीन दर्शन मंदिर छावनी
एक अपचारी बालक (नाम गोपनीय)
आरोपियों के पास से मोबाइल, चाकू, पेचकश और स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया गया है।
आरोपियों की पृष्ठभूमि(Crime News Chhattisgarh)
पूर्व में भी लूट और झपटमारी में शामिल रहे हैं।
इस घटना से पहले भी उन्होंने सुनसान रास्तों पर लोगों को लूटने की कई घटनाएं अंजाम दीं, लेकिन अधिकतर की रिपोर्ट थाने तक नहीं पहुंची।
घटना से पहले आरोपी निखिल ठाकुर ने अपनी मां का मोबाइल तीन हजार में गिरवी रखा ताकि जरूरत पड़ने पर पैसे काम आ सकें।
पुलिस की टीम:(Crime News Chhattisgarh)
इस बड़ी कार्रवाई में एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा, थाना प्रभारी उतई, और तकनीकी सेल की विशेष भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों के पुराने मामलों की भी पड़ताल कर रही है।
हत्या और लूट की धाराएं(Crime News Chhattisgarh)
आरोपियों पर IPC की धारा 302 (हत्या), 394 (लूट), 34 (साझा अपराध) और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।