Corona Update: छत्तीसगढ़ में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, राज्य में कुल 42 एक्टिव केस

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को राज्य के कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से जारी ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं 15 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज

रायपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 6 नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा बिलासपुर से 4 और दुर्ग जिले से 2 संक्रमित सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 45 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में कुल 42 एक्टिव केस, 1 मरीज ICU में भर्ती

प्रदेश में अब कुल 42 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। इनमें से 35 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और बिना किसी गंभीर लक्षण के हैं। वहीं 6 मरीजों को सामान्य वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। एक मरीज की हालत गंभीर बताई गई है और उसे ICU में रखा गया है।

स्वास्थ्य विभाग सतर्क

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने सर्दी-खांसी, बुखार या सांस संबंधी समस्या होने पर तुरंत जांच कराने की अपील की गई है। विभाग ने यह भी साफ किया है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!