Contract teachers protest: दो सूत्री मांगों को लेकर संविदा शिक्षकों ने दिया सांकेतिक धरना, सरकार को भी चेतावनी दी

Contract teachers protest: सारंगढ़-बिलाईगढ़ : स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक व कर्मचारी संघ ने शिक्षा विभाग में संविलयन (नियमितीकरण) और वेतन वृद्धि की दो प्रमुख मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना आयोजित किया। यह धरना सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें :- Urfi Javed viral reel: उर्फी जावेद मैनेक्विन बॉडी से बनी ड्रेस पहनकर मचाया सोशल मीडिया पर तहलका- CG Express News

धरने (Contract teachers protest) के दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग में समायोजन और वेतनमान में बढ़ोतरी की मांग को दोहराया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा और सरकार से जल्द निर्णय लेने की अपील की। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी सरकार को कई बार इस मुद्दे से अवगत कराया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई, तो आगे वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को विवश होंगे।

कार्यक्रम (Contract teachers protest) में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित बर्मन, जिला अध्यक्ष कुलदीप खटर्जी, नित्यानंद मालाकार, तंगम पटेल, हीरेंद्र लहरे, राज थावाइत, सुरेश नायक, हुलेश साहू, विद्या शंकर जायसवाल, दुर्गेश कुमार टंडन, निर्मल टंडन, विकास डहरिया, तृप्ति नायक, सवेरेन तिर्की, रश्मि ठाठवार, रितु शांडिल्य, रचना तंबोली, जितेन चौधरी, रजनी राठौर सहित बड़ी संख्या में संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें… NEET UG 2025 काउंसलिंग 21 जुलाई से, MCC ने जारी किया रजिस्ट्रेशन शेड्यूल, ऐसे करें आवेदन

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।