Congress OBC Conference: नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में एक बड़ा और आत्ममंथन भरा बयान दिया। उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस सरकार के दौरान ओबीसी वर्ग की उतनी मजबूती से रक्षा नहीं हो सकी, जितनी होनी चाहिए थी। राहुल गांधी ने इस कमी को अपनी व्यक्तिगत गलती बताया।
ओबीसी सम्मेलन (Congress OBC Conference) में कांग्रेस ने जताई प्रतिबद्धता
इस सम्मेलन का आयोजन ओबीसी वर्ग के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों को लेकर कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए किया गया था। इसमें ओबीसी समुदाय के सैकड़ों नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन शामिल हुए। सम्मेलन को राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें :- Indore Latest News: जेल में फर्जी जमानत का खेल! आरोपियों को ऐसे आते थे बाहर, 22 से अधिक जमानतदार चिन्हित
राहुल गांधी ने कहा- ओबीसी को गहराई से नहीं समझ पाया
Congress OBC Conference में राहुल गांधी ने कहा, “मैं 2004 से राजनीति में हूं। पीछे मुड़कर देखने पर लगता है कि मैंने कई क्षेत्रों में अच्छा काम किया जैसे मनरेगा, ट्राइबल बिल और खाद्य सुरक्षा कानून, लेकिन ओबीसी वर्ग की स्थिति को उतनी गहराई से नहीं समझ पाया। अगर समझ पाता, तो उसी समय जातिगत जनगणना करवा देता। यह मेरी गलती थी, न कि कांग्रेस की।”
जातिगत जनगणना पर कांग्रेस का स्पष्ट रुख
राहुल गांधी ने कहा कि ओबीसी वर्ग की परेशानियां अक्सर ‘छिपी हुई’ होती हैं। उनकी तुलना में दलित और आदिवासी समुदाय की समस्याएं ज्यादा स्पष्ट होती हैं। राहुल गांधी ने दोहराया कि वह अब इस गलती को सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जातिगत जनगणना से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने कहा, “यह देश की 90% आबादी है। लेकिन जब बजट बनता है, जब हलवा बंटता है, तो वहां इनका कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता। हलवा हम बना रहे हैं, खा कोई और रहा है।”
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बताया ‘शोमैन’
Congress OBC Conference में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मैं उनसे दो-तीन बार मिला हूं। उन्होंने मुझे कभी गंभीर नहीं लिया। उनमें दम नहीं है, वो सिर्फ शोबाजी करते हैं। जनता ने उन्हें सिर पर चढ़ा रखा है।”
मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Congress OBC Conference में अपने संबोधन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को “झूठों की सरकार” करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने सत्ता में आने के बाद अपनी जाति को ओबीसी वर्ग में डलवाया और अब उसी पहचान का राजनीतिक लाभ ले रहे हैं। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सिर्फ प्रचार करते हैं, लेकिन ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों के लिए कोई ठोस योजना नहीं चला रहे।
भाजपा और संघ पर खरगे का बड़ा आरोप
खरगे ने बीजेपी और आरएसएस पर ओबीसी समाज को आपस में बांटने और उनके अधिकार छीनने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “यह संगठन एक जहर की तरह हैं। अगर आपने इसका स्वाद चख लिया, तो यह आपको खत्म कर देगा। हमें एकजुट रहना होगा और इनके झांसे में नहीं आना है।”
सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेता हुए शामिल
Congress OBC Conference में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे। इस मौके पर कांग्रेस के ओबीसी विभाग का नया लोगो भी लॉन्च किया गया।
भागीदारी न्याय सम्मेलन (Congress OBC Conference) के जरिए कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि अब पार्टी ओबीसी वर्ग के राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों को गंभीरता से लेकर उनके लिए ठोस कदम उठाने को तैयार है। राहुल गांधी द्वारा खुद की गलती स्वीकार करना और जातिगत जनगणना की जरूरत को दोहराना यह दर्शाता है कि कांग्रेस अब आत्ममंथन की प्रक्रिया में है और सुधार के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती है। सम्मेलन में ओबीसी वर्ग के नेताओं की भागीदारी और नए लोगो का लॉन्च कांग्रेस की रणनीति का हिस्सा है, जिससे यह तबका पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ सके।