छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए CM साय

रायपुर – CM साय छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए।

https://x.com/vishnudsai/status/1929815999811145888?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1929815999811145888%7Ctwgr%5Ecdb5e2fe92d29f4339d469eaf5ab85c246cc24ed%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcm-sai-attended-the-taking-charge-ceremony-of-chhattisgarh-handicraft-development-board-4056089

सीएम साय ने कहा, निरंतर हो रहा महतारी वंदन।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना की सोलहवीं किस्त का भुगतान सोमवार को किया गया। इसके तहत प्रदेश की 69.30 लाख से अधिक महिलाओं को 648.24 करोड़ रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में डाली गई। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी।

अब तक लगातार 16 माह में 10433.64 करोड़ रुपए की राशि महिलाओं को दी जा चुकी है। इसके अंतर्गत 21 से 60 साल उम्र की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। योजना से होने वाले भुगतान एवं अन्य जानकारी से अवगत होने के लिए महतारी वंदन योजना के पोर्टल अथवा महतारी वंदन योजना का मोबाइल एप भी है जिसे हितग्राही प्लेस्टोर से डाउनलोड कर अपनी जानकारी देख सकते हैं।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!