15 जुलाई। Chirimiri IT Raid
Chirimiri IT Raid: कोरिया जिले की कोयलांचल नगरी चिरमिरी में इनकम टैक्स विभाग की टीम लगातार दूसरे दिन भी सक्रिय है। शनिवार को शुरू हुई रेड की कार्रवाई रविवार सुबह तक भी जारी रही। सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी SECL कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए आयकर रिफंड हासिल करने के गोरखधंधे से जुड़ी हुई है।
इसे भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha Live : छत्तीसगढ़ विधानसभा का दूसरा दिन शुरू, मानसून सत्र की कार्यवाही देखें सीधे यहां से
इस पूरे मामले का मुख्य केंद्र कर सलाहकार मनीष उर्फ महेंद्र गुप्ता को माना जा रहा है, जिनके दफ्तर और अन्य ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने 14 जुलाई को एक साथ दबिश दी (Chirimiri IT Raid)थी। मनेंद्रगढ़ में कार्रवाई बीते रात को खत्म कर दी गई, लेकिन चिरमिरी में टीम अभी भी डटी हुई है।
बताया जा रहा है कि मनीष गुप्ता द्वारा SECL के कर्मचारियों की आईडी, पैन और सैलरी डिटेल्स के आधार पर फर्जी खर्चे दिखाकर लाखों रुपये के टैक्स रिफंड क्लेम किए गए। प्रारंभिक जांच में ऐसे 50 से ज्यादा संदिग्ध क्लेम्स सामने आ चुके (Chirimiri IT Raid)हैं, जिनमें रिफंड अमाउंट 25 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें : Teacher Misuse In School : स्कूल बना धान मंडी…! शिक्षक बोरे में लाया घर का अनाज…बच्चों से करवा रहा था छंटाई…VIDEO Viral…
इनकम टैक्स विभाग ने इस घोटाले को बेहद गंभीर मानते हुए डिजिटल दस्तावेज, रजिस्ट्रर, कम्प्यूटर हार्डड्राइव और बैंक स्टेटमेंट्स को जब्त कर लिया है। अफसरों की टीम ने कर सलाहकार से देर रात तक पूछताछ की, जो अब दूसरे चरण में दाखिल हो चुकी है।