Chhattisgarh Vyapam रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) में इस वर्ष कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। राज्य सरकार ने परीक्षाओं की पारदर्शिता और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नई व्यवस्थाओं को लागू किया है। अब परीक्षाओं में डिजिटल माध्यम का उपयोग और अधिक बढ़ाया गया है, ताकि प्रश्नपत्र लीक जैसी घटनाओं पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।
इसे भी पढ़ें : Kiara Advani baby girl: कियारा आडवाणी बनीं मां, बेटी को दिया जन्म, सिद्धार्थ संग साझा की खुशखबरी
Chhattisgarh Vyapam में बायोमेट्रिक अटेंडेंस व फेस रिकग्निशन अनिवार्य
व्यापमं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में अब बायोमेट्रिक अटेंडेंस और फेस रिकग्निशन सिस्टम अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी पहले से ज्यादा सरल और सुगम बनाया गया (Chhattisgarh Vyapam)है। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में अब केंद्र का पूरा पता, गूगल मैप लिंक सहित जारी किया जाएगा, जिससे किसी को भी परीक्षा केंद्र ढूंढने में असुविधा न हो।
राज्य सरकार ने व्यापमं (Chhattisgarh Vyapam) के सॉफ्टवेयर में भी अपग्रेडेशन किया है। अब रिजल्ट जल्दी जारी होंगे और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में भी तकनीकी सहायता ली जाएगी। साथ ही, परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका देखने का अधिकार भी दिया गया है, जिससे परीक्षा परिणाम को लेकर कोई संदेह न रहे।
उल्लेखनीय है कि व्यापमं में हुए इन सुधारों के पीछे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की विशेष पहल रही (Chhattisgarh Vyapam)है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में युवाओं को पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली मिले, ताकि प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सके।