Chhattisgarh Tourism in TTF: छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने कोलकाता में आयोजित ट्रैवल एंड टूरिज्म फेयर (TTF 2025) में शानदार प्रस्तुति देते हुए देश और दुनिया के टूर ऑपरेटर्स, इन्वेस्टर्स और ट्रैवल एजेंट्स को राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और निवेश संभावनाओं से परिचित कराया।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटन (Chhattisgarh Tourism) को उद्योग का दर्जा दिए जाने के बाद, राज्य में निवेश के अवसरों में तेजी आई है। होमस्टे, रिसॉर्ट्स, ट्राइबल टूरिज्म, वेलनेस रिट्रीट्स जैसे क्षेत्रों में निजी निवेशकों के लिए सरल नीति, टैक्स छूट और गाइडलाइन उपलब्ध हैं।
छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल बने शोकेस का हिस्सा
TTF कोलकाता में छत्तीसगढ़ के निम्न पर्यटन स्थलों (Chhattisgarh Tourism) को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया:
- चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Waterfall) – भारत का नियाग्रा
- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान – जैव विविधता का खजाना
- सिरपुर (Sirpur) – बौद्ध सांस्कृतिक केंद्र
- भोरमदेव मंदिर – छत्तीसगढ़ का खजुराहो
- बस्तर और दंतेवाड़ा – जनजातीय जीवन और विरासत
कोलकाता में छत्तीसगढ़ टूरिज्म का स्थायी सूचना केंद्र
छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की अध्यक्ष नीलू शर्मा ने कहा कि कोलकाता में एक स्थायी सूचना केंद्र की स्थापना की गई है, जिससे पूर्वी भारत के टूर ऑपरेटर्स को सीधी सहायता और सुविधा मिलेगी। भारत की आत्मा को समझने के लिए छत्तीसगढ़ को जानना जरूरी है। आइए, इसे महसूस कीजिए।
छत्तीसगढ़ की प्रस्तुति से 50+ टूर ऑपरेट आकर्षित
TTF कोलकाता में 50 से अधिक टूर ऑपरेटर्स और एजेंट्स ने छत्तीसगढ़ के टूर पैकेज (Chhattisgarh Tourism)में रुचि दिखाई और पंजीकरण कराया। पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने विशेष प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य की पर्यटन नीतियों, स्थलों और भविष्य की योजनाओं पर जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:- Earthquake in Delhi Today: Delhi में आया 4.4 तीव्रता का भूकंप, NCR में महसूस हुए झटके