Chhattisgarh Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से मिली राहत लेकिन उमस 2गुना

छत्तीसगढ़ में 17 जुलाई 2025 को सुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही। दोपहर बाद कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे उमस के बीच लोगों को थोड़ी राहत मिली।

CG Express
Chhattisgarh Monsoon Update
Highlights
  • राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार।
  • सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर में बारिश ने मौसम में ठंडक घोली।
  • किसानों और आम लोगों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी।

Chhattisgarh Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही मौसम में हलचल देखने को मिली। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। हालांकि, सुबह के समय हल्की धूप भी नजर आई, लेकिन दोपहर होते-होते कई जगहों पर बारिश की बौछारें शुरू हो गईं।

मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई को प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Security Forces Suicide Report : छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों की आत्महत्या के आंकड़े चौंकाने वाले, 6 साल में 177 जवानों ने तोड़ा दम

बदलते मौसम का असर(Chhattisgarh Monsoon Update)

सुबह से उमस बनी हुई है, लेकिन बारिश के बाद हल्की ठंडक महसूस हुई।

किसान और दुकानदार दोनों मौसम को लेकर थोड़े सतर्क नजर आए।

बच्चों और बुजुर्गों को अचानक मौसम बदलने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : 17 July 2025 Horoscope : आज का राशिफल, किस्मत देगी साथ या लेगी परीक्षा? जानिए 12 राशियों की स्थिति

स्थानीय नजरिया(Chhattisgarh Monsoon Update)

गांव के कुछ लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा था, लेकिन आज दोपहर की बारिश ने कुछ राहत दी है।

Share This Article