Chhattisgarh Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में आज सुबह से ही मौसम में हलचल देखने को मिली। राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, दुर्ग और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहे। हालांकि, सुबह के समय हल्की धूप भी नजर आई, लेकिन दोपहर होते-होते कई जगहों पर बारिश की बौछारें शुरू हो गईं।
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जुलाई को प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, दक्षिण छत्तीसगढ़ में शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं।
बदलते मौसम का असर(Chhattisgarh Monsoon Update)
सुबह से उमस बनी हुई है, लेकिन बारिश के बाद हल्की ठंडक महसूस हुई।
किसान और दुकानदार दोनों मौसम को लेकर थोड़े सतर्क नजर आए।
बच्चों और बुजुर्गों को अचानक मौसम बदलने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें : 17 July 2025 Horoscope : आज का राशिफल, किस्मत देगी साथ या लेगी परीक्षा? जानिए 12 राशियों की स्थिति
स्थानीय नजरिया(Chhattisgarh Monsoon Update)
गांव के कुछ लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस ने परेशान कर रखा था, लेकिन आज दोपहर की बारिश ने कुछ राहत दी है।