Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा LIVE, पहले दिन सत्ता–विपक्ष के ‘सवालों के तीर’

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन गर्म सवालों और ठंडी प्रतिक्रियाओं के बीच बीत गया। विपक्ष जहां स्थानीय मुद्दों पर गरजा, वहीं सत्ता पक्ष की चुप्पी ने सत्र को असामान्य बना दिया। सवाल ये है कि चुप्पी भी क्या एक रणनीति है?

Archana
Chhattisgarh Assembly Monsoon Session
Highlights
  • बेरोज़गारी, कानून-व्यवस्था और किसानों के मुद्दों पर विपक्ष ने किया जोरदार हमला।
  • सत्ता पक्ष की चुप्पी और टाल-मटोल ने सदन में उठाए लोकतांत्रिक संवाद पर सवाल।
  • पहले ही दिन स्पष्ट हो गया कि मानसून सत्र में सियासी बादल गरजेंगे, बरसेंगे नहीं।

रायपुर। Chhattisgarh Assembly Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हुआ और पहले ही दिन सदन में जबरदस्त राजनीतिक गर्मी देखने को मिली। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखे सवाल–जवाब हुए, वहीं जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर जोरदार चर्चा छिड़ी। किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारी, धान खरीदी, बाढ़ नियंत्रण और नक्सलवाद जैसे मुद्दे पहले ही दिन सदन की गर्माहट का केंद्र बने।

इसे भी पढ़ें : Russian Woman Cave : वीज़ा खत्म, दुनिया से रिश्ता खत्म! दो बच्चों के साथ गुफा में रहने लगी रूसी महिला, देखें Video

मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि “जनता की उम्मीदों को कानून के माध्यम से पूरा किया (Chhattisgarh Assembly Monsoon Session)जाएगा”, जबकि विपक्ष ने मौजूदा सरकार पर “वायदा खिलाफी” और “जमीनी स्तर पर कमजोर क्रियान्वयन” का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें : Radhika Yadav Murder Case : राधिका मर्डर केस में चौंकाने वाला मोड़, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, देखें Video

Share This Article
error: Content is protected !!