Chhattisgarh Assembly Meeting  : विधानसभा समिति कक्ष में संकल्प और संवेदना की बैठक, पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ नेता को श्रद्धांजलि

इस बैठक ने ये साबित कर दिया कि राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात राज्य की होती है, तो सब साथ खड़े होते हैं। ऐसी तस्वीरें उम्मीद जगाती हैं।

Archana
Chhattisgarh Assembly Meeting
Highlights
  • मुख्यमंत्री और विपक्ष एक साथ बैठे, रजत जयंती सत्र को ऐतिहासिक बनाने की बनी रणनीति।
  • पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त और वरिष्ठ नेता सुरेंद्र बहादुर सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि, विधानसभा में गूंजा सम्मान का स्वर।
  • विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक, लोकतांत्रिक संवाद और सहमति की बनी मिसाल।

रायपुर, 14 जुलाई| Chhattisgarh Assembly Meeting  : छत्तीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें राज्य के भविष्य के संकल्पों से लेकर अतीत की स्मृतियों तक कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई। इस कार्य मंत्रणा समिति की बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने की।

बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री  अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री  केदार कश्यप, वित्त मंत्री  ओ.पी. चौधरी, कृषि मंत्री  रामविचार नेताम, विधायक  अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें : Viral Video Railway Track : रील के लिए रेल से खेल! अब ‘वायरल’ बनने की हवस ने छीन ली इंसान की समझ?

पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि(Chhattisgarh Assembly Meeting)

बैठक के आरंभ में प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय  शेखर दत्त जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने कहा – शेखर दत्त जी ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में जिस समर्पण के साथ कार्य किया, वो राज्य की स्मृतियों में सदा जीवित रहेगा। रजत जयंती वर्ष के इस दौर में, जब हम राज्य और विधानसभा की नई दिशा तय कर रहे हैं, उनका योगदान विशेष रूप से प्रेरणादायी है।

सक्ती रियासत के राजा को भी मुख्यमंत्री ने किया नमन

मुख्यमंत्री ने पूर्व कैबिनेट मंत्री और सक्ती रियासत के राजा, सुरेंद्र बहादुर सिंह जी को भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा – अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ के लिए उनका योगदान बहुत बड़ा (Chhattisgarh Assembly Meeting )था। नेतृत्व, अनुभव और सामाजिक सोच – इन तीनों में वो सदैव मिसाल रहे।

इसे भी पढ़ें : MLA Sits On SHO Chair : जब विधायक ने संभाली थाना प्रभारी की कुर्सी, सामने बैठी पुलिस, तस्वीरें हो रही वायरल

बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे

रजत जयंती वर्ष के अवसर पर विधानसभा की आगामी कार्यवाही को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। यह तय किया गया कि इस सत्र को केवल एक परंपरा के रूप में नहीं, बल्कि राज्य के भविष्य को दिशा देने वाले सत्र के रूप में देखा (Chhattisgarh Assembly Meeting)जाएगा। विधानसभा को अधिक प्रभावी और जनसमर्पित बनाने के लिए सभी पक्षों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

Share This Article
error: Content is protected !!