CG Weather Update : प्रदेशभर में बारिश की गतिविधि में आएगी कमी, इन इलाकों में आज तेज हवा और बिजली गिरने की संभावना

रायपुर:  दक्षिण-पश्चिम मानसून एक दिन पहले सरगुजा से रायपुर तक तो पहुंच गया, लेकिन अब तक वह प्रदेश के मध्य हिस्से में सक्रिय नहीं हो पाया है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की चेतावनी जारी की है. मुख्य तौर पर सरगुजा संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. शुक्रवार को रायपुर में बादल छाए रहे, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि फिलहाल एक निम्न दाब का क्षेत्र दक्षिण बिहार और उसके आसपास साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण मौजूद है. इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए क्रमिक कमजोर होने की संभावना है. एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से मेघालय तक विस्तारित है.

प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात के आसार हैं.

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए तक कुछ जिलों में तेज हवा और बिजली गिरने की संभवना जताई है. कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की संभावना है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आंकड़ों के अनुसार कुनकरी में 160 मिमी. के अलावा कुसमी में 150 मिमी., सामरी में 120, बगीचा में 100, मनोरा एवं जशपुर में 90, सन्ना में 80, मुकडेगा, कांसाबेल में 70, दुलदुला, लैलूंगा में 60, कापू, चिरमिरी, तपकर एवं बैकुंठपुर में 50 मिमी. बारिश दर्ज की गई है. रविवार के बाद राज्य में वर्षा के प्रभाव में कमी आने की संभावना बन रही है.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

बात करें रायपुर शहर की तो मौसम विभाग ने आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 25 डिग्री से 34 डिग्री के आसपास रह सकता है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!