CG song 2025: ‘नैना जोही तोर नैना’ को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, जागेश वर्मा और खुशी साहू की केमेस्ट्री ने जीता दिल

Umesh Sahu

CG song 2025: छत्तीसगढ़ी म्यूजिक लवर्स के लिए खुशखबरी है। नया छत्तीसगढ़ी रोमांटिक सॉन्ग (CG song) ‘नैना जोही तोर नैना’ (Naina Johi Tor Naina) यूट्यूब चैनल Abhrak Studios पर रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है। गाने को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। खासतौर पर जागेश वर्मा और खुशी साहू की ऑन-स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

इस गाने (CG song) को मशहूर गायिका कंचन जोशी और गौरव आर. ने अपनी आवाज दी है, जो गीत को एक अलग ही ऊंचाई पर ले जाती है। गाने के कंपोजर भी गौरव आर. हैं, जबकि लिरिक्स सूर्या समुद्र ने लिखे हैं।

यहां देखे पूरा वीडियो- https://youtu.be/QoQub6PBSdg?si=Q9_4qzQ1YIqNujoj

गाने का निर्माण पंकज शर्मा और खिलेंद्र सोनकर ने किया है, जबकि शुभ पांडेय को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं।

CG song निर्देशन तोपेश पवार का तो अलंकृता ने की कोरियोग्राफी

गाने (CG song) का निर्देशन तोपेश पवार ने किया है और इसकी कोरियोग्राफी अलंकृता मिश्रा द्वारा की गई है। डीओपी और एडिटर आयुष वाघमारे हैं। इस गाने की सफलता के पीछे निशांत तिवारी, अमन शुक्ला, गोस्वामी साहू और उनकी टीम का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

यह गाना न केवल म्यूजिक प्रेमियों को पसंद आ रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :- Arang MLA Attack : आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जानलेवा हमला, देखें बैक टू बैक Videos…

Share This Article
error: Content is protected !!