CG Pre B.Ed Result 2025 Out: अब SCERT की चुप्पी से बढ़ी उम्मीदवारों की चिंता, काउंसलिंग पर सस्पेंस

Umesh Sahu

CG Pre B.Ed Result 2025 Out: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने Pre B.Ed 2025 परीक्षा का परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। कुल 1,26,808 उम्मीदवारों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की गई है। अभ्यर्थी vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


CG Pre B.Ed Counselling 2025 Date: अब तक नहीं हुआ ऐलान

SCERT (State Council of Educational Research and Training) ने अब तक काउंसलिंग की तारीखों की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार इसमें एक महीने तक की देरी हो सकती है। पिछली बार राज्य में B.Ed की 14,400 सीटें थीं, लेकिन इस बार सीटें घटने की संभावना है।


NCTE ने 4 कॉलेजों की मान्यता की रद्द

हाल ही में National Council for Teacher Education (NCTE) की 423वीं बैठक में छत्तीसगढ़ के चार B.Ed कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी गई है, जिनमें शामिल हैं:

  • श्री कृष्णा कॉलेज, जांजगीर-चांपा

  • कांति दर्शन महाविद्यालय, राजनांदगांव

  • श्रीराम शिक्षा महाविद्यालय, राजनांदगांव

  • श्री शिरडी साईं शिक्षण महाविद्यालय, अंबिकापुर

इन कॉलेजों में B.Ed, D.El.Ed और B.Sc-B.Ed कोर्स चलते थे। मान्यता रद्द होने से प्रदेश में लगभग 250 सीटें घटेंगी


रिपोर्ट न भेजने पर NCTE ने लिया एक्शन

NCTE के अनुसार इन संस्थानों ने अनिवार्य वार्षिक रिपोर्ट समय पर जमा नहीं की और नोटिस का जवाब भी नहीं दिया, जिसके चलते उनकी मान्यता रद्द की गई।


D.El.Ed Result 2025 जल्द, B.Ed से ज्यादा आवेदन

CG Vyapam जल्द ही D.El.Ed 2025 का परिणाम भी जारी कर सकता है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी D.El.Ed में भारी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। जानकारी के अनुसार:

  • D.El.Ed के लिए 2 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

  • वहीं B.Ed के लिए लगभग 1.9 लाख आवेदन ही प्राप्त हुए।

  • D.El.Ed की सीटें सीमित (6,720) होने से मुकाबला काफी कड़ा है।

यह भी पढ़ें:- Monsoon Food Safety : बारिश आई तो बीमारियां भी साथ लाई, अब खानपान से ही बनेगी सेहत की ढाल

Share This Article
error: Content is protected !!