CG news: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार, इन 3 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

CG Express

CG news: रायपुर: राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया है। राज्यपाल रामेन डेका ने गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल विस्तार पर साथी मंत्री और विधायकों ने तीनो ही नए मंत्रियों को बधाई और शुभकामनायें दी।

गजेंद्र यादव (दुर्ग शहर, ओबीसी- यादव समुदाय): कांग्रेस के अरुण वोरा को 48,697 वोटों के बड़े अंतर से हराया. 95.8% विधायी उपस्थिति के साथ सक्रिय विधायक. एम.ए. डिग्री धारक, 4 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति.

गुरु खुशवंत साहेब (आरंग, एससी- सतनामी समुदाय): 1989 में जन्मे, सबसे युवा संभावित मंत्री. 2023 चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए. कांग्रेस के शिवकुमार डहरिया को 16,500 से अधिक वोटों से हराया.

राजेश अग्रवाल (अंबिकापुर, वैश्य/अग्रवाल समुदाय): पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव को मात्र 94 वोटों से हराकर सनसनीखेज जीत हासिल की. 2018 में कांग्रेस से बीजेपी में आए. व्यवसायी पृष्ठभूमि, 10वीं तक शिक्षा.

यह भी पढ़ें :-Dead Body in Car: कार में मिले 2 सगे भाइयों के शव, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

Share This Article