CG Murder Case : जंगल में पत्नी का मर्डर, वारदात को अंजाम देकर छिपा पति, पुलिस ने घेराबंद कर किया गिरफ्तार

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से पत्नी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पति पंच राम सौता ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी रात बाई को पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी जंगल में छिप गया. फरार आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र का है.

दरअसल, मझवानी गांव निवासी पंचराम सौता ने अपनी पत्नी रात बाई की जंगल में पीट-पीटकर हत्या कर दी. ईंट, पत्थर और डंडे से वारकर पति ने हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. छतौना रगरापारा के जंगल में रात बाई की खून से सनी लाश मिलने पर लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी पति पंचराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होते रहता था. मंगलवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान पंचराम ने ईंट-पत्थर और डंडे से पीट-पीटकर अपनी पत्नी रात बाई को मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद गिरफ्तारी के डर से आरोपी पति जंगल में छिप गया था. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या करना कबूल किया. आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

बिलासपुर एसपी अर्चना झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि छतौना गांव में महिला की लाश पाई गई है. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. लाश की स्थिति और चोट के निशान देखकर प्रथम दृष्टिया हत्या की आशंका थी. पुलिस ने तत्काल शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एफएसएल की टीम बुलाई गई. उसका पति फरार हो गया था. ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा होता रहता था. खोजबीन की गई तो वह जंगल में छिपा हुआ था, जिसपर पुलिस की टीम ने आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया. उसे न्यायिक रिमांड पर भेज गया है.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!