CG Crime News – बर्थडे पार्टी में पटाखे फोड़ने के विवाद पर युवक की चाकू मारकर हत्या, शहर में सनसनी…

धमतरी – शहर के दानीटोला वार्ड में एक जन्मदिन पार्टी के दौरान मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। तेज आवाज़ में पटाखे फोड़ने से नाराज़ होकर विरोध जताने गए एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।

मृतक की पहचान नरेश माली के रूप में हुई है जो मोहल्ले में हो रहे शोर-शराबे से परेशान होकर वहां पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी हेमंत सोम अपने दोस्तों दिनेश सोम और प्रदीप साहू के साथ जन्मदिन का जश्न मना रहा था और तेज आवाज में पटाखे फोड़े जा रहे थे। इन पटाखों से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और बुजुर्गों को भी परेशानी हो रही थी। नरेश माली ने जब विनम्रता से पटाखे न फोड़ने की समझाइश दी तो आरोपी गुस्से में आ गए और कहासुनी शुरू हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बहस के बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर नरेश माली को “सबक सिखाने” की साजिश रची। कुछ ही देर बाद नरेश पर चाकू से एक के बाद एक पांच बार ताबड़तोड़ वार किए गए। गंभीर रूप से घायल नरेश को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों हेमंत सोम, दिनेश सोम और प्रदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!