CG – बारिश में चढ़ा ऐसा सुरूर कि बीच सड़क पर बुजुर्ग करने लगा हंगामा… राहगीर हुए परेशान, देखिए VIDEO

बलरामपुर : बरसात का मौसम शौकिनों के लिए खुशी, आनंद और मौज-मस्ती का होता है, लेकिन अगर इस दौरान नशा सिर चढ़ जाए, तो फिर दूसरों के लिए परेशानी हो जाती है. ऐसा ही कुछ वाड्रफनगर के करमडीहा गांव में हुआ, जहां शराब के नशे में धुत तेज बरसात में बीच सड़क पर हंगामा करने लगा.

जानकारी के अनुसार, करमडीहा गांव में झाड़-फूंक का काम करने वाला शराब के नशे में धुत छोटेलाल कन्नौजिया अर्द्धनग्न होकर तेज बारिश के बीच सड़क पर हंगामा करने लगा. कभी किसी कार के सामने लेट जाता तो कभी किसी दूसरे गाड़ी के आगे ड्रामा कर रहा था.

देर तक बुजुर्ग के हंगामे को देख तंग व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को काबू में कर परिजनों को सुपुर्द किया. बरसात की वजह से गाड़ियों की आवाजाही धीमी थी, नहीं तो कुछ बड़ा हादसा होने का अंदेशा था.

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!