Bus Accident Near Raipur | जगदलपुर से रायपुर जा रही थी बस
Bus Accident Near Raipur: छत्तीसगढ़ के अभनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केंद्री के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। रॉयल बस (क्रमांक CG 04 E 4060) जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रही थी, तभी हाईवे पर एक अन्य वाहन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार है:
- अजहर अली, पिता – इकबाल अली, उम्र 30 वर्ष, निवासी – सरगीपाल, जिला कोंडागांव
- बलराम पटेल, पिता – मनीराम पटेल, उम्र 46 वर्ष, निवासी – कुम्हारपारा, जगदलपुर
- बरखा ठाकुर, पति – डॉ. बीजेंद्र ध्रुव, उम्र 31 वर्ष, निवासी – ग्राम गुरूडीह, थाना तुमगांव, जिला महासमुंद
घायलों की सूची (Injured in Royal Bus Accident):
- धनीराम सेठिया, निवासी – अनार, थाना लोहारी गुड़ा, जगदलपुर
- गणेश्वर प्रसाद बर्मन, निवासी – A C E L पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा
- तीजन यादव, निवासी – अशालनार, थाना कोंडागांव
- भूषण निषाद, निवासी – भवानीपुर, थाना गीतपूरी, बलौदा बाजार
- श्रीमती सुमन देवी, निवासी – जमालपुर, जिला मुंगेर, बिहार (हाल निवासी जगदलपुर)
- संध्या कुमार, निवासी – हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना बोधघाट, जगदलपुर
हादसे के बाद का घटनाक्रम:
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। (Bus Accident Near Raipur)
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक संयम रखें। दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और संबंधित विभाग कार्रवाई में जुटा हुआ है।(Bus Accident Near Raipur)
नोट: यह रिपोर्ट प्राथमिक सूचना के आधार पर तैयार की गई है। पुलिस द्वारा जांच के पश्चात अधिकृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें :- Rule changes India :आज से बदले ये बड़े नियम, महीने की शुरुआत में बड़ा झटका, जेब और रोजमर्रा के खर्चों पर पड़ेगा सीधा असर