Assistant Professor Bharti 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, आप भी करें आवेदन, जानें कब है लास्ट डेट

CG Express
Assistant Professor Bharti 2025

Assistant Professor Bharti 2025: पटना। अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 31 जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। जानकारी दे दें कि इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त निर्धारित की गई है, इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार लोक सेवा आयोग स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना के तहत गवर्नमेंट RBTS होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, मुजफ्परपुर के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफेसर कुल 13 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन करने की एलिजिबिलिटी

नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन करने की योग्यता को समझ सकते हैं।

शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएचएमएस की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में एमडी की डिग्री।
आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 27 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
आवेदन पत्र को भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़ लें।

Share This Article