Amit Shah in Parliament:नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई चर्चा का जवाब दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि PoK कांग्रेस ने गंवाया लेकिन उसे वापस लेने का काम बीजेपी करेगी। उन्होंने कहा कि इस देश में आतंकवाद के पनपने और फैलने की वजह कांग्रेस की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति रही है।
ऑपरेशन महादेव का किया उल्लेख
अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि पहलगाम के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव में मार गिराया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आतंकियों ने निर्दोष लोगों के सिर में गोली मारी थी उसी तरह से एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में उनकी भी खोपड़ी उड़ गई। अमित शाह ने ऑपरेशन महादेव नाम पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि हर-हर महादेव सिर्फ धर्म का नारा नहीं है। यह हमारे सुरक्षाबलों का उद्घोष है।
कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करना पीएम मोदी का संकल्प
उन्होंने ऑपरेशन महादेव के समय को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि इस तरह का सवाल उठाना ठीक नहीं है। हमारे सुरक्षाबलों ने कितनी कठिन परिस्थितियों में दुर्गम इलाके में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है, उनके साहस और शौर्य को सलाम करना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होकर रहेगा इसके लिए सरकार दृढ़संकल्प है। यह नरेंद्र मोदी का संकल्प है।
आतंकियों की जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया
नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर में जहां हमने आतंकियों के आकाओं को नेस्तनाबूत कर दिया वहीं ऑपरेशन महादेव में उन आतंकियों को खत्म कर दिया गया जिन्होंने पहलगाम में निर्देष लोगों की हत्या की थी।
सेना के शौर्य को सलाम
अमित शाह ने कहा कि तीनों सेनाओं को सदन की चर्चा में बहुत सम्मान के साथ साधुवाद देता हूं। सीसीएस की मीटिंग में सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई थी। 7 मई को पाकिस्तान के 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया। लश्कर, हिजबुल मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया। पाक अधिकृत कश्मीर आपने दिया था लेकिन पीओको को वापस लेने का काम बीजेपी करेगी।
पाकिस्तान ने 8 मई को भारत के रिहायशी इलाकों पर गोलीबारी की। हमारे सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला शुरू कर दिया। 9 मई को भारत की सेना ने पाकिस्तान के 8 एयरबेस और एयरडिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया।