BJP Chintan Shivir : वीवीआईपी किचन में गंदगी का video वायरल, यहां सीएम से लेकर बड़े-बड़े नेताओं के लिए बन रहे खाने

Umesh Sahu

BJP Chintan Shivir : छत्तीसगढ़ के मैनपाट में चल रहे भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर में अव्यवस्थाएं उजागर हो गई हैं। शिविर परिसर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वीवीआईपी जनप्रतिनिधियों के भोजन स्थल के पास गंदा पानी जमा दिख रहा है। सामान इधर उधर बिखरे पड़े हैं, जो काफी गंदे हैं। यह वीडियो साफ तौर पर बताता है कि जहां पार्टी के शीर्ष नेताओं के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था, वहां साफ-सफाई का अभाव था और गंदगी पसरी हुई थी।

इस शिविर में देश के गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत सांसद, विधायक और मंत्री शामिल हैं। ऐसे में इतनी उच्चस्तरीय बैठक में सफाई और व्यवस्था का इस तरह ध्वस्त होना न केवल शर्मनाक है, बल्कि स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

गंदगी बीच बन रहा था खाना (BJP Chintan Shivir)

सूत्रों के मुताबिक अस्थायी किचन की फर्श गंदी थी और आसपास गंदा पानी जमा था। साफ पानी की व्यवस्था नहीं थी और कीचड़ जैसे हालातों में भोजन तैयार हो रहा था। यह देखकर किसी को भी विश्वास नहीं होगा कि यह व्यवस्था देश के बड़े नेताओं के लिए की गई थी।

मोबाइल बैन के बावजूद सामने आया वीडियो

शिविर (BJP Chintan Shivir) में मोबाइल फोन और मीडिया कवरेज पर पूरी तरह प्रतिबंध था, लेकिन एक जनप्रतिनिधि ने स्थिति से परेशान होकर वीडियो रिकॉर्ड कर मीडिया तक पहुंचाया। उसने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि अंदर की हालत देखकर चुप रहना संभव नहीं था, क्योंकि यह बात सिर्फ उनके स्वास्थ्य नहीं, बल्कि शीर्ष नेताओं की सुरक्षा से भी जुड़ी थी।

आयोजन समिति पर उठे सवाल

इस घटनाक्रम ने भाजपा के इस अहम शिविर की तैयारी और प्रबंधन की पोल खोल दी है। जब वीवीआईपी नेताओं की मौजूदगी में लापरवाही हो सकती है, तो आम आयोजनों में क्या हाल होगा? यह शिविर (BJP Chintan Shivir) आगामी चुनावों की रणनीति के लिए बेहद अहम था, लेकिन इस लापरवाही ने भाजपा की प्रशासनिक साख और आयोजन क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें :- Google Pixel 6a Overheating Issue : गूगल दे रहा है 8500 रुपए का झटका…इन शर्तों पर मिलेगा मुआवजा…वरना हाथ खाली…!

Share This Article
error: Content is protected !!