Bilaspur train cancellation: बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों के चलते हावड़ा-मुंबई रूट की 26 ट्रेनें 23 से 30 अगस्त तक रद्द रहेंगी। बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्री सुविधा और ट्रेनों की समयबद्धता बढ़ाने के लिए यह कार्य आवश्यक है। इसके चलते कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जाएंगे, जबकि कुछ ट्रेनों का संचालन बीच में समाप्त किया जाएगा। इसी प्रकार, उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा स्टेशन पर तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के कारण 1 और 2 अगस्त को ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।
विकास कार्य का लाभ: (Bilaspur train cancellation)
206 किमी लंबे बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन पर चौथी लाइन निर्माण कार्य जारी
यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी और परिचालन दक्षता में सुधार की उम्मीद
ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और समयबद्ध संचालन में मिलेगा फायदा
रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनें:
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (23 से 27 अगस्त तक)
20822/20821 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (23 और 25 अगस्त)
12870/12869 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस (22 और 24 अगस्त)
17321/17322 वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (22 और 25 अगस्त)
17005/17006 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (21 और 24 अगस्त)
और भी कई ट्रेनें विस्तृत लिस्ट में शामिल हैं
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (23 अगस्त) – झारसुगुड़ा, रायपुर होते हुए
20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (1 अगस्त) – आगरा, नई दिल्ली होकर
18478 उत्कल एक्सप्रेस (1-2 अगस्त) – मेरठ सिटी, खुर्जा होते हुए
रेलवे की अपील:
रेल प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा के लिए खेद जताते हुए, अग्रिम यात्रा योजना बनाने और रूट की जानकारी रेलवे ऐप या वेबसाइट से प्राप्त करने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें :- Woman suicide Raigarh: नाश्ता बनाने को लेकर कहासुनी के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, पति से चल रही पूछताछ