Bilaspur Police child labour case: वर्दी की आड़ में जुल्म, पुलिसकर्मियों ने 2 बच्चियों से कराई बंधुआ मजदूरी

Bilaspur police child labour case: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दो पुलिस आरक्षकों द्वारा मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। इन पुलिसकर्मियों ने जशपुर की दो नाबालिग बच्चियों को पढ़ाई का झांसा देकर सिरगिट्टी क्षेत्र के तिफरा पुलिस क्वार्टर में लाया और छह महीने तक उनसे बंधुआ मजदूरी कराई। बच्चियों को घर का पूरा काम—झाड़ू-पोंछा, बर्तन साफ करना और सफाई—करने पर मजबूर किया गया और विरोध करने पर उन्हें डराया-धमकाया गया, यहां तक कि मारपीट भी की गई।

सखी सेंटर में की जा रही काउंसलिंग (police child labour case)

रविवार की रात दोनों बच्चियां किसी तरह वहां से भागने में सफल रहीं। फिलहाल उन्हें सखी सेंटर में रखा गया है, जहां उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

Police child labour case में प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर निवासी 13 और 16 साल की दोनों नाबालिगों को उनके कथित रिश्तेदार पढ़ाई का लालच देकर बिलासपुर लाए थे। आरोपियों की पहचान आरक्षक सुधीर कुजूर और अरुण लकड़ा के रूप में हुई है, जो दोनों पुलिस विभाग में कार्यरत हैं।

छह महीने तक बच्चियों को पुलिस क्वार्टर में बंद कर नौकरानी की तरह काम कराया (Police child labour case) गया। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी बच्चियों से काम कराने के लिए आए दिन उन्हें मारते-पीटते थे और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

Police child labour case पर एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि बच्चियों की काउंसलिंग की जा रही है। यदि प्रताड़ना की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- NEET UG 2025 काउंसलिंग 21 जुलाई से, MCC ने जारी किया रजिस्ट्रेशन शेड्यूल, ऐसे करें आवेदन

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।