Bilaspur Accident News Today: NH-130 पर भयानक टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत, दूसरा जिंदगी से जूझ रहा

Umesh Sahu

Bilaspur Accident News Today: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नेशनल हाईवे 130 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारिश के दौरान तेज रफ्तार से जा रही बाइक सड़क पर बैठी भैंस से टकरा गई, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।


घटना सुबह नवापारा के पास हुई (Bilaspur Accident)

हादसा (Bilaspur Accident) रतनपुर थाना क्षेत्र के नवापारा के पास हुआ। बेलतरा निवासी नितिन सोनी और अमित राज बाइक से किसी काम के लिए निकले थे। तभी हल्की बारिश हो रही थी और विजिबिलिटी कम थी।

सड़क पर एक मरा हुआ कुत्ता पड़ा था, जिसे देखकर बाइक का संतुलन बिगड़ा और भैंस से टक्कर हो गई।


नितिन की मौके पर मौत, अमित को सिम्स रेफर

टक्कर (Bilaspur Accident) के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

  • नितिन सोनी को सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया

  • पीछे बैठे अमित राज को गंभीर चोटें आईं।

राहगीरों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित किया, जबकि अमित को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।


NH पर फिर मवेशियों से हादसा

यह कोई पहली घटना (Bilaspur Accident) नहीं है। सड़कों पर बैठे मवेशी आए दिन हादसों की वजह बन रहे हैं।
बारिश के मौसम में हालात और भी खतरनाक हो जाते हैं।


हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद प्रशासन नाकाम

हाईकोर्ट ने पहले ही राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि:

  • सड़कों पर मवेशी न हों

  • प्रशासन इस पर सख्ती से काम करे

इसके बावजूद, नेशनल हाईवे और शहर की सड़कों पर मवेशी खुलेआम घूमते और बैठे मिलते हैं, जिससे जानलेवा हादसे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- Patwari Transfer List : 121 पटवारियों का ट्रांसफर…कलेक्टर का बड़ा फैसला…राजस्व व्यवस्था में नई सख्ती और पारदर्शिता की ओर कदम…!

Share This Article
error: Content is protected !!