Gonda Accident News: गोंडा में बड़ा हादसा! पृथ्वीनाथ मंदिर जा रही बोलेरो कार नहर में गिरी, 11 की मौत

CG Express
Gonda Accident News

Gonda Accident News: गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में रविवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग एक बोलेरो कार में सवार होकर पृथ्वीनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करने जा रहे थे। इटिया थोक थाना क्षेत्र में पहुंचने के बाद बोलेरो नहर में गिर गई। हादसे के समय कार में कुल 15 लोग सवार थे। इनमें से 11 की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जाहिर करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा “जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। ॐ शांति!”

 

Share This Article