Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। यह छापेमारी भिलाई स्थित उनके घर पर की गई। ईडी की टीम में करीब 12 अधिकारी शामिल थे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF जवान भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की गई है। इस बीच भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने की संभावना जताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि आज चैतन्य का जन्मदिन भी है।
Bhupesh Baghel ED Raid: भूपेश बोले- मैं न झुकूंगा, न डरूंगा”
Bhupesh Baghel ED Raid: इस कार्रवाई के तुरंत बाद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी द्वारा तमनार में पेड़ काटने के मुद्दे को उठाना था। इसलिए ‘साहेब’ ने मेरे घर ईडी भेज दी।”
रेड के बावजूद बघेल विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए निकल पड़े।
उन्होंने केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा,
“पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी भेजी गई थी, इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर। मोदी-शाह अपने मालिक को खुश करने के लिए कार्रवाई करवा रहे हैं।”
कांग्रेस का हमला: विपक्ष को चुप कराने की साजिश
Bhupesh Baghel ED Raid: छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने इसे सत्ता का दुरुपयोग बताया।
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा,
“भाजपा की डबल इंजन सरकार विपक्ष का गला घोंटने की कोशिश कर रही है।”
कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा,
“32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ के समोसे। अब विपक्ष को चुप कराने ईडी भेज रहे हैं।”
कांग्रेस का दावा है कि अडानी के पेड़ कटाई मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह कार्रवाई की गई।
जिलेभर से अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है ताकि कोई अव्यवस्था न हो।
यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh display scam: स्टील जग के बाद अब ₹10 लाख का डिस्प्ले घोटाला! कांग्रेस ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप