Bhilai News : जगन्नाथ पुरी के समुद्र में डूबा भिलाई का शख्स, नहाने के दौरान खींच ले गई लहरें, परिवार ने प्रशासन लगाए ये गंभीर आरोप

CG Express

Bhilai News :देश के सबसे लोकप्रिय धार्मिक पर्यटन क्षेत्र शुमार जगन्नाथ पुरी में एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां समुद्र तट पर नहा रहे एक शख्स की डूबने से मौत हो गई है। नहाने के दौरान आई तेज लहरों में वह खुद को संभाल नहीं पाया और आगे बढ़ गया। मृतक की पहचान भिलाई नगर थाना के रुआबंधा बस्ती के रहने वाले मुकेश गुप्ता के तौर पर हुई है।

Read More : Parliament monsoon session: आज सदन में होगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल, ​हंगामे का आसार

लहरों में उलझा मुकेश

Bhilai News जानकारी के मुताबिक़ मृतक मुकेश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने ओडिशा के पुरी गया हुआ था। रविवार मुकेश दर्शन से पहले दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने गया हुआ था। इसी दौरान तेज लहर में किनारे की तरफ आने के बजाये समुद्र की ओर चला गया। काफी मशक्कत के बाद उसका शव बरामद कर अस्पताल रवाना किया गया।

Read More : Parliament monsoon session: आज सदन में होगी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी बहस, पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल, ​हंगामे का आसार 

फूटा दोस्त और परिजनों का गुस्सा

Bhilai News वही मुकेश के मौत के बाद उनके दोस्त और परिजनों का स्थानीय प्रशासन और वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाए है कि, घटना के दौरान कोई भी मुकेश की मदद के लिए आगे नहीं आया। समय रहते यदि बचाव की कोशिश की गई होती तो सम्भवतः मुकेश की जान नहीं जाती।

Share This Article