Bhilai Crime News: बड़े भाई ने काम के लिए टोका तो ठनका छोटे का माथा, टंगिया से हमला कर उतारा मौत के घाट, हत्या से इलाके में फैली सनसनी

CG Express
The husband brutally killed his wife

Bhilai Crime News भिलाईः अपने बेरोजागार छोटे भाई को काम करने के लिए टोकना और विवाद करना मंझले भाई को इतना महंगा पड़ गया। उसे अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ी। छोटे भाई ने अपने मंझले भाई की टंगिया मारकर हत्या कर दी। सवेरे खून से लथपथ भाई को लेकर जब बड़ा भाई अस्पताल पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने आरोपी छोटे भाई शरद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के डबरापारा रेलवे पटरी के पीछे बसी बस्ती का है।

Read More : Janmashtami 2025: 15 या 16 अगस्त आखिर कब मनाई जाएगी कृष्ण जन्माष्टमी? देखें सही तारीख और शुभ मुहूर्त 

मोह्लले के लोगों की मानें तो चंद्रशेखर, सुदामा और शरद यहां लंबे समय से रहते है। इन तीनों के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। कुछ साल पहले शरद ठाकुर का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है। वह कुछ काम नहीं करता था और अक्सर अपने भाइयों से खर्च के लिए पैसा मांगा करता था। इसी बात पर शरद और सुदामा के बीच हर बार विवाद हुआ करता था। इसी बीच कल रात दोनों भाइयों के बीच जमकर विवाद हुआ और आपसी विवाद में ही छोटे भाई शरद ने घर में ही कोने पर पड़े टंगिया को उठाकर सुदामा के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे सुदामा बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी शरद को गिरफ्तार कर विवेचना कर रही है।

Share This Article