BCCL women empowerment: BCCL की 2 ऐतिहासिक पहल, धनबाद में पहली बार महिला-प्रधान अस्पताल शिफ्ट और टेक्निकल सेंटर शुरू

Umesh Sahu

BCCL women empowerment: नई दिल्ली

BCCL women empowerment: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL), जो कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की एक सहायक इकाई है, ने धनबाद में दो महत्वपूर्ण महिला-नेतृत्व वाली पहलों की शुरुआत की है, जिससे स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को नया आयाम मिला है।

कोयला नगर अस्पताल में बीसीसीएल ने पहली बार ऐसा सामान्य कार्यकाल (शिफ्ट) संचालित किया, जिसमें संपूर्ण स्टाफ – डॉक्टर, नर्स और सहयोगी कर्मचारी महिलाएं थीं। यह कदम कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया की समावेशिता की नीति के तहत उठाया गया, जो सार्वजनिक क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

BCCL women empowerment
BCCL women empowerment

BCCL women empowerment: इस महिला शिफ्ट का उद्घाटन बीसीसीएल के चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक श्री समीरन दत्ता ने निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा सेवा अधिकारी डॉ. पूनम दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वंदना ठाकुर भी मौजूद रहीं, जो बीसीसीएल की स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी महिला अधिकारी हैं।

BCCL women empowerment
BCCL women empowerment

BCCL women empowerment: इस अवसर पर श्री दत्ता ने कहा, “यह पहल महिलाओं को नेतृत्व और समान अवसर देने के हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है। बीसीसीएल में महिलाएं न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में, बल्कि कोर ऑपरेशन्स में भी निर्णायक भूमिका निभा रही हैं।”

इससे पहले सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद (CHD) को ISO 9001:2015 (गुणवत्ता प्रबंधन) और ISO 45001:2018 (व्यावसायिक स्वास्थ्य और सुरक्षा) प्रमाणपत्र यूकेएएफ सर्ट लिमिटेड, यूनाइटेड किंगडम द्वारा प्रदान किए गए हैं। यह उपलब्धि सार्वजनिक क्षेत्र के उन चुनिंदा अस्पतालों में शामिल करती है जिन्हें दोनों मानकों पर मान्यता मिली है।

BCCL women empowerment
BCCL women empowerment

इसी दिन बीसीसीएल ने कोयला नगर स्थित एक तकनीकी केंद्र का भी उद्घाटन किया, जिसमें संपूर्ण संचालन महिला तकनीशियनों द्वारा किया जा रहा है। यह केंद्र LED और सौर ऊर्जा उपकरणों की मरम्मत और रखरखाव के लिए समर्पित है और यह तकनीकी क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है।

इस केंद्र का उद्घाटन भी श्री समीरन दत्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। उन्होंने महिला तकनीशियनों से बातचीत करते हुए कहा, “सशक्तिकरण का मतलब है क्षमता पर विश्वास। यह केंद्र दिखाता है कि महिलाएं अब न केवल सेवा क्षेत्रों में, बल्कि तकनीकी और इंजीनियरिंग में भी नेतृत्व कर रही हैं।”

BCCL women empowerment
BCCL women empowerment

BCCL women empowerment: यह वर्कशॉप फिलहाल E&M विभाग की सात महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित की जा रही है। वर्कशॉप इंचार्ज की निगरानी में यहां विभिन्न प्रकार की LED लाइट्स, सोलर लाइट्स और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों की मरम्मत की जाती है।

बीसीसीएल की ये दोनों पहलें समावेशी विकास के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जहां लैंगिक समानता और कौशल आधारित अवसरों को समान प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें :- Self-reliant india: डीआरडीओ और एम्स बीबीनगर ने स्वदेशी उन्नत कार्बन फाइबर फुट प्रोस्थेसिस लॉन्च किया

Share This Article