BCCI Changed The Rules For Domestic Cricket : घरेलू क्रिकेट में बदलाव, पंत-वोक्स की चोटों से सबक लेकर BCCI ने लागू किया नया रिप्लेसमेंट नियम

CG Express
BCCI Changed The Rules For Domestic Cricket

BCCI Changed The Rules For Domestic Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के तहत आगामी सीजन में अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान गंभीर चोट लगती है और वह आगे नहीं खेल पाता, तो उसकी जगह टीम को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी उतारने की अनुमति होगी। यह प्रावधान खास तौर पर मल्टी-डे मैचों के लिए लागू किया गया है, ताकि खेल की निरंतरता बनी रहे। वहीं टीमों को किसी खिलाड़ी की अचानक चोट का खामियाजा न भुगतना पड़े।

हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स चोटिल हो गए थे। मौजूदा नियमों के तहत केवल सिर पर चोट लगने की स्थिति में ही रिप्लेसमेंट की इजाजत होती है, जिसे कनकशन रिप्लेसमेंट कहा जाता है। यह नियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू है। बता दें BCCI ने घरेलू क्रिकेट को देखते हुए बड़ा बदलाव किया है। अब खिलाड़ियों को केवल सिर की चोट पर ही नहीं बल्कि अन्य गंभीर चोट लगने पर भी रिप्लेसमेंट का विकल्प मिलेगा।

Read More : कल आ सकती है बिहार चुनाव की तारीख, चुनाव आयोग राहुल गांधी की टिप्पणी पर भी दे सकता है जवाब

घरेलू मैचों में इंजरी रिप्लेसमेंट को हरी झंडी

नए नियम के मुताबिक यदि किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान और मैदान के अंदर गंभीर चोट लगती है, तो टीम को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी उतारने की अनुमति होगी। इस बदलाव पर खिलाड़ियों की राय बंटी हुई है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने इसे मज़ाक करार दिया, जबकि पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने इस कदम का स्वागत किया। हाल ही में चौथे और पांचवें टेस्ट में ऋषभ पंत और क्रिस वोक्स गंभीर चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए थे।

Share This Article