Bastar Naxal news: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 लाख के 6 इनामी नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों का अबूझमाड़ ऑपरेशन सफल

Umesh Sahu

Bastar Naxal news: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए सभी नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए का इनाम था और वे PLGA प्लाटून नंबर-1 के सक्रिय सदस्य थे। इनमें कमांडर राहुल पुनेम भी शामिल था। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद मौके से स्नाइपर, AK-47, इंसास और SLR राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए।

अबूझमाड़ के परिया-काकुर क्षेत्र में चली थी कार्रवाई (Bastar Naxal news)

Bastar Naxal news: 18 जुलाई को DRG, STF और BSF की संयुक्त टीम ने अबूझमाड़ के परिया और काकुर इलाके में नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना पर जवानों ने मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया। फायरिंग के बाद सुरक्षाबलों ने शवों को बरामद कर हथियारों के साथ लौटे।

यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh Naxal attack: बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आया नाबालिग, हालत गंभीर

SP ने दी जानकारी, 4 जिलों की फोर्स शामिल

Bastar Naxal news: नारायणपुर SP रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि 17 जुलाई को ऑपरेशन लॉन्च किया गया था, जिसमें नारायणपुर, कांकेर, बस्तर और कोंडागांव जिलों की DRG, STF और BSF की 129वीं, 133वीं और 135वीं बटालियन शामिल थी। ऑपरेशन के दौरान रुक-रुक कर मुठभेड़ चलती रही और अंततः 6 इनामी नक्सलियों को ढेर किया गया।

IG बोले – 6 महीने में मारे गए 204 नक्सली

बस्तर IG सुंदरराज पी. ने कहा कि पूरे बस्तर संभाग में CPI (Maoist) के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में वर्ष 2025 की शुरुआत से अब तक 204 नक्सली मारे जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि मानसून जैसी परिस्थितियों में भी जवानों का यह ऑपरेशन उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है।

शाह की डेडलाइन और बढ़ी कार्रवाई

Bastar Naxal news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अगस्त और दिसंबर 2024 में नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन 31 मार्च 2026 तय की थी। इसके बाद से ऑपरेशन की रफ्तार तेज हो गई है। 21 मई की मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए थे, जिनमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवराजू भी शामिल था। वहीं मई में ही कर्रेगुट्टा में 31 नक्सली मारे गए थे।

सरकार और सुरक्षा बलों का कहना है कि बस्तर में शांति, विकास और स्थायित्व के लिए नक्सलवाद का खात्मा आवश्यक है, और इस दिशा में अभियान पूरी ताकत से जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें :- Chhattisgarh Naxal attack: बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आया नाबालिग, हालत गंभीर

Share This Article