Aviation Recruitment 2025 : एयरपोर्ट जॉब अलर्ट 2025 – 10वीं‑12वीं पास युवाओं के लिए 1,446 नई भर्ती, मिलेगी इतनी सैलेरी

दिल्ली IGI एयरपोर्ट ने 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका पेश किया है। कुल 1,446 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है, जिसमें कोई अनुभव आवश्यक नहीं है। आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 है।

Archana
Highlights
  • 1,446 वैकेंसी – 10वीं/12वीं पास युवाओं के लिए बड़ा मौका, बिना अनुभव भी भर्ती संभव।
  • सीधी भर्ती + स्थायी नौकरी – IGI एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ सहित कई पदों के लिए चयन।
  • ऑनलाइन अप्लाई का आसान प्रोसेस – www.igiaviationdelhi.com पोर्टल पर 5 स्टेप में आवेदन।

दिल्ली। Aviation Recruitment 2025 : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) ने 2025 में नौकरी की सबसे बड़ी घोषणाओं में से एक करते हुए 1,446 पदों पर भर्ती शुरू कर दी है। आवेदन विंडो 10 जुलाई से खुल चुकी है और 21 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन फ़ॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।

क्यों खास है यह मौका?

योग्यता: सिर्फ़ 10वीं या 12वीं पास होना पर्याप्त—किसी अनुभव की अनिवार्यता नहीं।

स्थान: भारत का सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट—सीखने और आगे बढ़ने का आदर्श मंच।

रोज़गार सुरक्षा: एयरपोर्ट ऑपरेशन्स में सीधी नियुक्ति, स्थायी पेरोल (Aviation Recruitment 2025)पर।

इसे भी पढ़ें : 13 July 2025 Rashifal : 13 जुलाई राशिफल, पंचक और शनि वक्री के योग में कौन चमकेगा, किसे रहना होगा सतर्क

पद‑वार विवरण

पदरिक्तियाँयोग्यताआयु सीमा*प्रारंभिक सैलरी (₹)
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ1,01712वीं पास (या उच्च)18–30 वर्ष25,000–35,000
लोडर (केवल पुरुष)42910वीं पास / समकक्ष20–40 वर्ष15,000–25,000

आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर; नियमानुसार आरक्षण छूट अलग से।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा (100 अंक, 90 मिनट)

स्तर: 10वीं बोर्ड

विषय: सामान्य जागरूकता, लॉजिकल रीजनिंग, मैथ्स/एप्टीट्यूड, इंग्लिश, एविएशन बेसिक्स

इंटरव्यू – केवल ग्राउंड स्टाफ पद के लिए

मेडिकल वेरिफ़िकेशन तथा डॉक्यूमेंट चेक

आवेदन शुल्क

पदशुल्क (₹)
एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ350
लोडर250

ऑनलाइन पेमेंट ही स्वीकार होगा।

ज़रूरी तारीखें(Aviation Recruitment 2025)

ऑनलाइन पंजीकरण शुरू: 10 जुलाई 2025

आख़िरी तारीख: 21 सितंबर 2025

एडमिट‑कार्ड: परीक्षा से 10–15 दिन पहले

परीक्षा तिथि: नोटिफ़िकेशन में जल्द घोषित होगी

इसे भी पढ़ें : Arang MLA Attack : आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जानलेवा हमला, देखें बैक टू बैक Videos…

आवेदन के लिए दस्तावेज़ चेकलिस्ट

10वीं व 12वीं की मार्कशीट (स्कैन्ड PDF)

पासपोर्ट‑साइज़ रंगीन फ़ोटो व डिजिटल (Aviation Recruitment 2025)सिग्नेचर

आधार कार्ड

श्रेणी प्रमाण‑पत्र (यदि लागू)

वैध मोबाइल नंबर व ई‑मेल

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई (5स्टेप गाइड)

आधिकारिक साइट पर जाएँ: igiaviationdelhi.com

“Recruitment 2025” टैब खोलें और “Apply Now” चुनें।

रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म भरें; ओटीपी वेरिफ़ाई करें।

योग्यता विवरण‑दस्तावेज़ अपलोड करके शुल्क भुगतान करें।

फ़ॉर्म सबमिट कर PDF रसीद डाउनलोड कर लें—भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

 

Share This Article
error: Content is protected !!