Archita Phukan Viral Video : “Dame Un Grrr” गर्ल की ग्लोबल पहचान: मिशिगन से असम तक इंटरनेट पर छाई ‘बेबीडॉल आर्ची’…देखें Viral Video…

असम की ग्लैमरस डिजिटल स्टार अर्चिता फुकन उर्फ बेबीडॉल आर्ची इंटरनेट पर वायरल हैं। "Dame Un Grrr" रील्स से फेमस हुई आर्ची की एक इंटरनेशनल फोटो ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है।

Highlights
  • "Dame Un Grrr" रील्स से इंटरनेट की नई फैशन सेंसेशन बनीं बेबीडॉल आर्ची
  • मिशिगन की इंटरनेशनल फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
  • असम से ग्लोबल लेवल तक, आर्चिता बनीं डिजिटल ट्रेंड आइकन

मुंबई, 8 जुलाई|  Archita Phukan Viral Video : “Dame Un Grrr” गर्ल की ग्लोबल पहचान: मिशिगन से असम तक इंटरनेट पर छाई ‘बेबीडॉल आर्ची’इंटरनेट की दुनिया में कब, कौन और कैसे वायरल हो जाए – इसका अंदाज़ा कोई नहीं लगा सकता। लेकिन जब कोई चेहरा अपनी स्टाइल, स्टेटमेंट और सरप्राइज़ से सोशल मीडिया को हिला दे – तो वह केवल वायरल नहीं होता, बल्कि डिजिटल आइकन बन जाता है। ऐसा ही नाम है अर्चिता फुकन, जिन्हें फैंस प्यार से ‘बेबीडॉल आर्ची’ कहते हैं। हाल ही में एक ग्लोबल क्लिक ने उन्हें न सिर्फ भारत में, बल्कि इंटरनेशनल डिजिटल मैप पर जगह दिला दी है।

असम से अमेरिका तक – बेबीडॉल की डिजिटल जर्नी(Archita Phukan Viral Video)

असम की इस फैशनिस्टा ने अपनी ट्रांसफॉर्मेशन रील्स से पहले ही इंस्टाग्राम की स्टाइल ऑडियंस को अपनी तरफ खींच लिया था। बोल्ड मेकओवर, सिनेमैटिक कट्स और ग्लैमर स्टेटमेंट के साथ उनकी हर रील इंटरनेट पर फैशन फैन्स के लिए एक विजुअल ट्रीट बन गई। लेकिन इस बार मामला सिर्फ स्टाइल का नहीं – बल्कि ग्लोबल वाइब्स का है।

 

एक फोटो जिसने बढ़ा दी ‘बेबीडॉल’ की पॉपुलैरिटी(Archita Phukan Viral Video)

मिशिगन की एक इवेंट तस्वीर – जिसमें बेबीडॉल आर्ची को एक इंटरनेशनल पर्सनालिटी के साथ देखा गया – ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया। इस तस्वीर के बाद, “बेबीडॉल आर्ची कौन हैं?” ये सवाल हर प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। सिर्फ एक क्लिक ने इस फैशन इंफ्लुएंसर को वायरल मोमेंट से डिजिटल सेंसेशन बना दिया।

“Dame Un Grrr” वीडियो स्टाइल से पहचान(Archita Phukan Viral Video)

उनका ट्रेडमार्क ट्रैक “Dame Un Grrr” पर बना ट्रांसफॉर्मेशन रील सिर्फ एक वीडियो नहीं – बल्कि बेबीडॉल स्टाइल की पहचान बन चुकी है। इसमें उनका कॉन्फिडेंस, कैमरा प्रेजेंस और हाई-एंड लुक्स किसी म्यूजिक वीडियो से कम नहीं लगते।

यह भी पढ़ें :- Akash Deep Emotional Story : 10 विकेट…आंखों में आंसू और एक अनकहा दर्द…बहन की बीमारी छुपा मैदान पर झुका दिया पाकिस्तान…

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।