Arang MLA Attack : आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर जानलेवा हमला, देखें बैक टू बैक Videos…

बेमेतरा जिले के नवागढ़ इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आरंग विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना इतनी अचानक और तीव्र थी कि यदि गाड़ी की रफ्तार धीमी होती, तो विधायक जी को गंभीर चोटें आ सकती थीं।

CG Express
Arang MLA Attack
Highlights
  • कार्यक्रम से लौटते समय, चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास पर अचानक पत्थरबाज़ी हुई
  • गाड़ी पर फेंके गए पत्थर इतनी तेज़ रफ्तार से थे कि कांच तोड़कर सीधे अंदर जा सकते थे
  • विधायक जी सुरक्षित हैं, लेकिन हमले ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है

बेमेतरा/रायपुर| Arang MLA Attack : बेमेतरा जिले के नवागढ़ इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आरंग विधायक व अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना इतनी अचानक और तीव्र थी कि यदि गाड़ी की रफ्तार धीमी होती, तो विधायक जी को गंभीर चोटें आ सकती थीं।

 

 

कार्यक्रम से लौटते समय, चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास पर अचानक पत्थरबाज़ी हुई। गाड़ी पर फेंके गए पत्थर इतनी तेज़ रफ्तार से (Arang MLA Attack)थे कि कांच तोड़कर सीधे अंदर जा सकते थे। विधायक सुरक्षित हैं, लेकिन हमले ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।

इसे भी पढ़ें : Himanshu Yadav Chhattisgarh Actor : TikTok से चमकते परदे तक – Himanshu Yadav की कहानी, नया गाना ‘सावन भादो’ हुआ रिलीज़

जांच जारी:

विधायक के स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचित (Arang MLA Attack)किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

 

Share This Article