विराट कोहली के इस बयान पर आंद्रे रसेल ने किया पलटवार, कहा – आपको मिलती है अच्छी सैलरी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का अंत फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की जीत के साथ हो गया। 18 सालों में आरसीबी की टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो सकी। विराट कोहली जो पहले सीजन से आरसीबी टीम का हिस्सा रहे वह भी पहली बार विजेता बनने के बाद भावुक दिखाई दिए। वहीं कोहली ने ट्रॉफी जीतने के बाद एक ऐसा बयान दिया जो विंडीज टीम के खिलाड़ी और आईपीएल में केकेआर की स्क्वाड का हिस्सा आंद्रे रसेल को पसंद नहीं आया जिसको लेकर उन्होंने अब पलटवार किया है।

टेस्ट क्रिकेट आईपीएल से 5 लेवल ऊपर है

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद दिए अपने बयान में कहा “यह पल मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है, लेकिन यह अभी भी ये टेस्ट क्रिकेट से 5 लेवल नीचे है। मैं टेस्ट क्रिकेट को इतना महत्व देता हूं और मैं उस फॉर्मेट से काफी प्यार करता हूं। इसलिए मैं आने वाले युवाओं से यही आग्रह करूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट को पूरा सम्मान दें। बता दें कि कोहली ने मई महीने में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान करने के साथ सभी को चौंका जरूर दिया था।

बडे देशों के प्लेयर्स को मिलती है अच्छी सैलरी

आंद्रे रसेल ने विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट को लेकर दिए बयान पर द गार्डियन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा ” मुझे लगता है कि जब आप भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे बड़े देशों से होते हैं, जहां पर टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले प्लेयर्स का पूरा ध्यान रखा जाता है तो आप अलग तरह से चीजें देखते हैं। वहीं वेस्टइंडीज के प्लेयर्स के लिए चीजें काफी अलग हैं। बड़े देशों के प्लेयर्स को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए बोर्ड की तरफ से अच्छा सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट मिलता है, लेकिन वेस्टइंडीज में आप 50 या 100 टेस्ट खेल सकते हैं पर रिटायर होने के बाद आपके पास अधिक कुछ नहीं होता है। मैं टेस्ट क्रिकेट में विश्वास करता हूं लेकिन आखिरकार मैं एक प्रोफेशनल खिलाड़ी हूं।”

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।
error: Content is protected !!