Ambikapur Scorpio Accident : अंबिकापुर में भीगी सड़क और तेज रफ्तार बनी काल…छात्रा सहित दो की मौत, स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई…देखें Video…

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में तेज रफ्तार और भीगी सड़क ने मिलकर दो जिंदगियां छीन लीं। 11वीं की छात्रा सारिका मिंज समेत एक अन्य की मौत हो गई, जबकि तीन युवक-युवतियां ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हादसे की CCTV फुटेज सामने आ चुकी है, जिसमें रफ्तार और फिसलन का खतरनाक मेल साफ देखा जा सकता है।

Archana
Highlights
  • चठिरमा मोड़ पर पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, 2 की मौत, 3 घायल — सभी युवा
  • CCTV फुटेज में दिखा हादसा, बारिश और तेज रफ्तार बनी सबसे बड़ा कारण
  • स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर तुरंत पहुंचे, घायलों को 3 अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया

अंबिकापुर, 12 जुलाई|Ambikapur Scorpio Accident : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर से सटी चठिरमा मोड़ पर शुक्रवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिसमें 11वीं कक्षा की छात्रा सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक-युवतियां गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे में जान गंवाने वाली छात्रा की पहचान सारिका मिंज (17 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उर्सुलाइन स्कूल, अंबिकापुर की कक्षा 11वीं की छात्रा थी। वह भिट्ठीकला गांव की रहने वाली थी और तीन दिन पहले बिना बताए घर से निकली थी।

हादसे की लोकेशन और कारण क्या रहा?

दुर्घटना अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग पर चठिरमा बेरियर के पास हुई। स्कॉर्पियो अत्यधिक तेज गति से चल रही थी और मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ (Ambikapur Scorpio Accident)गया। वाहन बेकाबू होकर सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। सीसीटीवी फुटेज में यह घटना रिकॉर्ड हो चुकी है, जिसमें बारिश के दौरान फिसलन और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण बताया गया है।

इसे भी पढ़ें : Jagdalpur Boy Missing Case : Free Fire की चैट से शुरू हुआ प्यार, Jagdalpur में जाकर टूटा भरोसा, नाबालिग से रेप के आरोप में महिला गिरफ्तार

मरने वालों और घायलों का विवरण:

नामउम्रस्थितिअस्पताल
सारिका मिंज17मृत (घटना स्थल पर)मेडिकल कॉलेज अस्पताल
अज्ञात युवक19मृत (इलाज के दौरान)मिशन अस्पताल
2 किशोरी16-18गंभीर स्थितिअलग-अलग अस्पताल
2 युवक20एक नाजुक हालत मेंमहावीर व मिशन अस्पताल

स्थानीय लोगों और पुलिस की तत्परता

हादसे की तेज आवाज सुनकर आस-पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर घायलों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया।

तेज रफ्तार + बारिश = मौत का बुलावा!

यह घटना एक बार फिर इस सच्चाई को उजागर करती है कि तेज रफ्तार और बारिश के समय लापरवाही कितनी जानलेवा साबित हो सकती (Ambikapur Scorpio Accident)है। मोड़ पर रफ्तार न थामने की कीमत दो परिवारों ने अपने बच्चों की जान से चुकाई है।

इसे भी पढ़ें : Shiva Book app busted: सट्‌टा रैकेट का भांडाफोड़, नागपुर फ्लैट से 6 गिरफ्तार, 20 करोड़ का लेनदेन, मुख्य सरगना फरार

पुलिस जांच जारी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और घायलों के बयान के बाद घटना की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे से जुड़े कारणों और स्कॉर्पियो के मालिक की जानकारी भी खंगाली जा रही है।

 

Share This Article
error: Content is protected !!