Bank Holiday 13 August: आज बंद रहेंगे यहां के सभी बैंक, इस हफ्ते लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी

CG Express
Bank Holiday 13 August

Bank Holiday 13 August: बुधवार, 13 अगस्त को बैंकों की छुट्टी रहेगी और किसी भी तरह का कामकाज नहीं होगा। बैंक बंद होने की स्थिति में आम ग्राहकों को वे सभी काम नहीं होंगे, जिनके लिए आपको बैंक जाना पड़ता है। लेकिन, ऑनलाइन बैंकिंग या डिजिटल बैंकिंग की सेवाएं जारी रहेंगी। आज बैंकों की ये छुट्टी सिर्फ एक राज्य में रहेगी और बाकी सभी राज्यों में बैंक आम दिनों की तरह कामकाज करेंगे। RBI के मुताबिक, पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में आज सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। मणिपुर में 13 अगस्त को देशभक्त दिवस (Patriot’s Day) मनाया जा रहा है, जिसके लिए आज राज्य के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

इस हफ्ते लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभर के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। 15 अगस्त के ठीक अगले दिन यानी शनिवार, 16 अगस्त को देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का बड़ा त्योहार है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गुजरात, मिजोरम, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय और आंध्र प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की छुट्टी रहेगी। 16 अगस्त के बाद 17 अगस्त को रविवार के मौके पर देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। यानी, इस हफ्ते देश के ज्यादातर राज्यों में लगातार 3 दिनों तक सभी बैंक बंद रहेंगे।

19 और 25 अगस्त को देश के एक-एक राज्य में सभी बैंकों की रहेगी छुट्टी

मंगलवार, 19 अगस्त को महाराज बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिवस के मौके पर त्रिपुरा राज्य के सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी। महाराज बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्म 19 अगस्त, 1908 को त्रिपुरा में हुआ था। वे त्रिपुरा के राजा थे, जिन्हें आधुनिक त्रिपुरा के निर्माता के रूप में जाना जाता है। इसके बाद, 25 अगस्त को असम में सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की छुट्टी रहेगी। असम में 25 अगस्त को श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि मनाई जाएगी, इसलिए उस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे।

Share This Article