Jabalpur News : कॉलेज से लौट रही छात्रा से जबरन शादी का प्रस्ताव, मना करने पर युवक ने पेंचकस से किया हमला, पुलिस ने आरोपी का पूरे शहर में निकाला जुलूस

CG Express
Jabalpur News

Jabalpur News जबलपुरः मध्यप्रदेश के जबलपुर में शादी से मना करने पर एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड पर पेंचकस से हमला कर दिया। मनीष कोल नाम के आरोपी ने कॉलेज से लौट रही अपनी पूर्व प्रेमिका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जब युवती ने शादी से इंकार किया तो आरोपी ने उस पर पेंचकस से हमला कर दिया। घायल युवती को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया और उसी जगह से निकाला जहां आरोपी ने गुंडागर्दी करते हुए युवती पर पेंचकस से हमले की वारदात को अंजाम दिया था।

Read More : Indian Family Car Crash USA : अमेरिका में मंदिर जाते समय लापता हुए 4 भारतीयों की कार दुर्घटना में मौत

Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार वारदात रांझी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मोहल्ले में 1 अगस्त की दोपहर अंजाम दी गई थी। आरोपी और पीड़िता दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं, जिनके बीच बीते 4 सालों से दोस्ती थी। करीब 20 दिन पहले दोनों साथ घूमने बरगी डैम गए थे लेकिन जब लौटने में देर हुई तो युवती ने अपने पिता को फोनकर मनीष पर जबरजस्ती डैम लाने का आरोप लगा दिया था। युवती के पिता इससे नाराज़ थे जिसके बाद से दोनों में बातचीत बंद हो गई थी। युवती एक कॉलेज में बीएसई सेकेंड ईयर की छात्रा है। 1 अगस्त की दोपहर जब वो कॉलेज से लौट रही थी तो आरोपी मनीष ने उसे रोका उससे शादी करने की बात की। युवती के इंकार करने पर आरोपी ने अपने पास रखे पेंचकस से युवती की गर्दन पर वार कर दिया। स्थानीय लोगों के बीचबचाव के दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे रांझी थाना पुलिस ने ना सिर्फ आज गिरफ्तार किया बल्कि मौके पर उसका जुलूस भी निकाला।

 

 

Share This Article