Collector Suspended BEO Of Two Places जशपुरः शिक्षा विभाग में पदस्थ लापरवाह अफसरों पर बड़ा एक्शन लिया गया है। जिला कलेक्टर रोहित व्यास ने पत्थलगांव और मनोरा विकासखंड शिक्षा अधिकारी को हटा दिया है। युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी करने पर पत्थलगांव के BEO विनोद पैंकरा को हटा दिया गया है। उन्हें जिला प्रशिक्षण संस्थान जशपुर भेजा गया है। वहीं मनोरा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार पटेल को भी हटाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर के कार्यालय में अटैच किया गया है। पत्थलगांव के नए BEO वेदानंद आर्य को बनाया गया है। इससे पहले वे पत्थलगांव के BRC रह चुके हैं और मनोरा का प्रभार सुदर्शन पैंकरा को दिया गया है । वहीं कलेक्टर की इस कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
Read More : बदले की आग में तमतमाया युवक, नाग-नागिन लेकर पहुंचा पड़ोसी के घर, मामला जान उड़ जाएगा होश, देखिए VIDEO