बलौदाबाजार: Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में बच्चों को कुत्ते का जुठा मध्याह्न भोजन परोसा गया। बताया जा रहा है कि मध्यान्ह भोजन का खाना खुला रखा था। तभी एक आवारा कुत्ता सब्जी को जूठा कर दिया। बच्चों ने इसकी जानकारी शिक्षकों को दी, लेकिन शिक्षकों ने भोजन जबरदस्ती परोस दिया। सभी से पूछताछ के बाद स्कूल के 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का एक-एक डोज लगाया गया। वहीं विधायक संदीप साहू ने इस मामले में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
Balodabazar News: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के पलारी ब्लाक के लच्छनपुर मिडिल स्कूल का है। 29 जुलाई को स्कूल के बच्चों को जय लक्ष्मी स्व. सहायता समूह की महिलाएं खाना खिला रही थीं, तभी एक आवारा कुत्ता किचन के पास रखी सब्जी को जूठा कर गया। कुछ बच्चों ने इसकी जानकारी शिक्षकों दी, फिर भी उन लोगों से परोसने के मना नहीं किया। बच्चों और शिक्षकों से पूछताछ के बाद पालक और ग्रामीण पास के अस्पताल पहुंचे। वहां प्रभारी डॉ. वीणा वर्मा ने 78 बच्चों को एंटी-रेबीज का एक-एक डोज लगाया। इस तरह के मामले सामने आने के बाद अब हड़कंप मच गया है।
विधायक ने सीएम साय को लिखा पत्र
Balodabazar News: उन्होंने कहा है कि बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन कैसे और किनके आदेश पर लगाया गया है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल बनाए जाने की मांग की है।