PM Kisan 20th Installment News: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। कल 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इस किस्त को देशभर के किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। पीएम मोदी शनिवार को बनारस में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी की जाएगी।
पीएम ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,“ काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल दो अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पर्यटन और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।”
यह भी पढ़ें :- Putrada Ekadashi 2025: कब रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत? यहां देखें तिथि और व्रत का महत्व
2200 करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी (PM Kisan 20th Installment News)
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 2200 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर पीएम वहां मौजूद जनता को भी संबोधित करेंगे।
अब तक 19 किस्तों में किसानों को मिले 3.69 लाख करोड़ रुपए
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त से पहले अब तक 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने संसद में उनके सवाल के जवाब में इस बात की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2019 में पीएम मोदी ने भूमिधारी किसानों की आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ शुरू की थी।