IND vs ENG Test Match: नई दिल्ली। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। सिराज 25वें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जो 200 या उससे अधिक विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल करने में कामयाब हुए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक मोहम्मद सिराज का गेंद से काफी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने तीनों फॉर्मेट में प्रमुख गेंदबाज की भूमिका को अदा किया है।
ओली पोप का विकेट लेते ही पूरे किया दोहरा शतक (IND vs ENG Test Match)
IND vs ENG Test Match: ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया की पहली पारी 224 रनों के स्कोर पर सिमट गई, जिसके बाद इंग्लैंड की तरफ से उनकी पहली पारी में काफी तेज शुरुआत देखने को मिली, जिसमें उनकी ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12 ओवर्स में ही स्कोर 90 के पार पहुंचा दिया था।
इंग्लैंड ने जब अपना पहला विकेट 92 के स्कोर पर गंवाया तो उसके बाद बल्लेबाजी करने ओली पोप उतरे, जिनको मोहम्मद सिराज ने लंच के बाद खेल शुरू होने के साथ 22 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करने के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए।
साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला मैच खेलने वाले मोहम्मद सिराज ने अब तक कुल 101 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.12 के औसत से अपने 200 विकेट पूरे किए हैं। सिराज अब तक अपने करियर में 5 बार पांच विकेट हॉल लेने में भी कामयाब हुए हैं।
सिराज बने 14वें भारतीय तेज गेंदबाज 200 प्लस विकेट लेने वाले
IND vs ENG Test Match: मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट के 14वें ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जो 200 प्लस विकेट इंटरनेशनल क्रिकेट में लेने में कामयाब हुए हैं। सिराज ने अब तक टेस्ट में जहां 117 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं वह वनडे में 71 और टी20 इंटरनेशनल में 14 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। सिराज के इकॉनमी रेट को लेकर बात की जाए तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 4.55 का रहा है।
यह भी पढ़ें :- PM Kisan 20th Installment News: कुछ घंटे बाद आएगी पीएम किसान की किस्त, किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 2 हजार रुपए