India Tour of Australia 2025: भारतीय अंडर-19 टीम ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था, जहाँ उसने पाँच मैचों की वनडे सीरीज़ 3-2 से जीती थी। खिलाड़ियों को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इसी बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला है। टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है जिन्होंने इंग्लैंड में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
इस दौरे के लिए आयुष महात्रे को कप्तानी की ज़िम्मेदारी दी गई है, जबकि विहान मल्होत्रा को उप-कप्तान चुना गया है। करिश्माई सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी समेत कई अहम खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है।
21 सितंबर से शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया दौरा (India Tour of Australia 2025)
India Tour of Australia 2025: भारतीय अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 21 सितंबर से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलेगा। इस अहम दौरे की कमान आयुष महात्रे को सौंपी गई है, जिन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीजन में 7 मैचों में 240 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि जूनियर चयन समिति ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का चयन कर लिया है।
Read More : लोन रिकवरी के नाम पर पत्नी को उठा ले गए बैंक वाले, बोले- पहले पैसे लाओ फिर पत्नी ले जाना
इंग्लैंड में चमके वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा
India Tour of Australia 2025: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज़ 3-2 से जीत ली। दोनों यूथ टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, लेकिन टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। खासकर वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे और विहान मल्होत्रा ने लगातार अहम पारियाँ खेलीं। चौथे वनडे में सूर्यवंशी और विहान के शतकों की बदौलत भारत ने वॉर्सेस्टर में 363 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और टीम को निर्णायक जीत दिलाई। इस प्रदर्शन ने उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन को पुख्ता किया।
ऐसे होगा ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
India Tour of Australia 2025: भारतीय अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा तीन वनडे और दो मल्टी-डे मैचों से सजा होगा। वनडे सीरीज के मुकाबले 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे। इसके बाद मल्टी-डे मैचों का आयोजन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर और फिर 7 से 10 अक्टूबर तक किया जाएगा।
बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने मुख्य टीम के साथ-साथ पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों का भी चयन किया है, जो किसी आपात स्थिति में टीम का हिस्सा बन सकते हैं। यह दौरा युवा खिलाड़ियों के लिए विदेशी परिस्थितियों में खुद को साबित करने का बड़ा मौका साबित हो सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
India Tour of Australia 2025: वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, हरवंश सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, उद्धव मोहन, खिलान पटेल, अमन चौहान,आयुष म्हात्रे (कप्तान)।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: लक्ष्मण, युद्धजीत गुहा, बीके किशोर, अर्नव बग्गा,अलंकृत रापोल।