Bank Employee Kidnapped Woman: लोन रिकवरी के नाम पर पत्नी को उठा ले गए बैंककर्मी, बोले- पैसे लाओ फिर पत्नी ले जाना

CG Express
Bank Employee Kidnapped Woman For Loan Recovery

Bank Employee Kidnapped Woman: झांसी । उत्तर प्रदेश से आए दिन अजीबोगरीब खबरें आती रहती है, लेकिन आज ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर शायद आप भी बैंक से लोन लेने से पहले 100 बार सोचेंगे। जी हां यहां किश्त नहीं भरने पर बैंक वालों ने युवक की पत्नी को उठा लिया। वहीं, जब युवक ने बैंक वालों से पत्नी वापस मांगी तो उन्होंने कहा कि किश्त दो, पत्नी को ले जाओ। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी को करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया और जब डायल 112 ने हस्तक्षेप किया तब जाकर बैंक वालों ने उसे रिहा किया।


बैंक में जवाब मिला पैसे दो तभी बीबी मिलेगी (Bank Employee Kidnapped Woman)

मिली जानकारी के अनुसार मामला झांसी का है, जहां के ग्राम बम्हरौली के आजाद नगर मोहल्ले में एक प्राइवेट माइक्रो फाइनेंस कंपनी का बैंक है। इस बैंक के माध्यम से छोटे स्तर पर काम करने वाली महिलाओं को लोन दिया जाता है। बताया गया कि बाबई रोड, पूंछ निवासी रविंद्र वर्मा की पत्नी पूजा वर्मा को सोमवार दोपहर 12 बजे से बैंक के अंदर कथित रूप से जबरन बैठाकर रखा गया।

Bank Employee Kidnapped Woman: पति जब बैंक पहुंचा तो साफ जवाब मिला- पैसे दो, तभी बीवी मिलेगी। रविंद्र ने लाख मिन्नतें कीं, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने कोई दया नहीं दिखाई। आखिर थक-हारकर उसने डायल 112 पर कॉल की। पुलिस के पहुंचते ही बैंक कर्मचारियों के चेहरे का रंग उड़ गया और आनन-फानन में महिला को बाहर निकाला गया।


Read More : Kedarnath Yatra Latest Update: केदारनाथ यात्रा को लेकर बड़ा अपडेट, तीन दिन बंद रहेगी यात्रा, सामने आई ये वजह 

Bank Employee Kidnapped Woman: पीड़िता पूजा वर्मा की मानें तो उसने 40 हजार रुपए का लोन लिया था, जिसकी किश्त टाइम पर भरती थी। पूजा ने बताया कि उसने अब तक 11 किश्तें एजेंटों के माध्यम से जमा कर दी है। लेकिन एजेंट कौशल और धर्मेंद्र ने अब तक बैंक में सिर्फ 8 किश्त ही जमा की है और बाकि के पैसे खा गए हैं।

पूजा ने बताया कि सोमवार को बैंक की ओर से सीओ संजय यादव आए और धमकी देकर किश्त भरने की बात कहने लगे। वहीं, जब महिला ने मना किया तो संजय यादव दोनों को जबरन बैंक ले आए और यहां करीब 5 घंटे तक बंधक बनाकर रखा।


Bank Employee Kidnapped Woman: बैंक मैनेजर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि महिला 7 महीने से किश्त नहीं दे रही थी, इसलिए उसे बुलाया गया था। उन्होंने दावा किया कि महिला अपनी मर्जी से बैंक में बैठी थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बैंक स्टाफ, एजेंट और पीड़ित पक्ष से पूछताछ जारी है।

क्या लोन वसूली के नाम पर बंधक बनाने जैसे हथकंडे अब आम बात हो गए हैं? इस घटना ने न सिर्फ बैंक की कार्यप्रणाली, बल्कि कानून व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Share This Article