Chhattisgarh News: हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के अवैध साम्राज्य पर बड़ी कार्रवाई, चला प्रशासन का बुलडोजर

CG Express
CG Latest News

Chhattisgarh News Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां रायपुर में सूदखोरी और आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात तोमर बंधुओं के अवैध किले को ढहाने की कार्रवाई आज, 27 जुलाई 2025 को शुरू हो गई है। नगर निगम का अमला भाठागांव स्थित ऑफिस को बुलडोजर से जमींदोज करने के लिए पहुंचा, जिसे बिना नक्शे और अनधिकृत रूप से बनाया गया था।

Chhattisgarh News

इस कार्रवाई को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है। हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर और वीरेंद्र तोमर पिछले दो महीनों से फरार हैं, जिसके चलते पुलिस उनकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें :- इस एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा! आपस में टकराईं 14 गाडियां, 1 की मौत और कई घायल

तोमर बंधुओं की अवैध संपत्ति पर शिकंजा (Chhattisgarh News)

Chhattisgarh News: दोनों का भाठागांव स्थित ऑफिस सूदखोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों का केंद्र माना जाता था। नगर निगम ने इस निर्माण को अवैध घोषित करते हुए इसे ध्वस्त करने का निर्णय लिया। इस कार्रवाई को न केवल अवैध निर्माण के खिलाफ कदम माना जा रहा है, बल्कि यह इनके आपराधिक नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है। मौके पर मौजूद पुलिस बल यह सुनिश्चित कर रहा है कि कार्रवाई के दौरान कोई व्यवधान न हो।

डिप्टी सीएम ने लिखा- सुशासन है तो चक्र सुदर्शन भी है

अरुण साव ने लिखा- बुलडोजर तो चलेगा…!

जगुआर कार जब्ती, भिलाई निवासी की दर्दनाक कहानी

Chhattisgarh News: पिछले सप्ताह पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर की पत्नी भावना उर्फ रुचि तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान भावना ने कई अहम खुलासे किए, जिसमें तोमर बंधुओं की अवैध संपत्तियों की जानकारी शामिल थी। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक लग्जरी जगुआर कार बरामद की, जो भिलाई निवासी मनोज कुमार वर्मा की थी।

मनोज ने बताया कि पांच साल पहले उन्होंने तोमर बंधुओं से 3 लाख रुपये का कर्ज लिया था, जिसके बदले उनकी कार गिरवी रख ली गई थी। कर्ज चुकाने के लिए मनोज 8 लाख रुपये चुका चुके थे, लेकिन इसके बावजूद तोमर बंधु उनकी कार वापस नहीं कर रहे थे। इस जब्ती के बाद मनोज मौके पर पहुंचे और अपनी आपबीती पुलिस को बताई।

वीरेंद्र तोमर की पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

Chhattisgarh News: पिछले महीने पुलिस ने दोनों के आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की थी। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर की पत्नी शुभ्रा सिंह उर्फ नेहा को एक्सटॉर्शन, कर्जा एक्ट, और एक यूट्यूबर व उसके कैमरामैन को बंधक बनाकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

इसके साथ ही, दिल्ली की संगीता सिंह, जो अपने आप को करणी सेना महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष बताती है, और मध्य प्रदेश के भोपाल निवासी प्रभंजन सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। ये दोनों उसके सहयोगी बताए जा रहे हैं।

प्रशासन और पुलिस की सख्ती

Chhattisgarh News: नगर निगम और पुलिस की इस कार्रवाई को रायपुर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक मजबूत संदेश के रूप में देखा जा रहा है। भारी पुलिस बल की तैनाती और बुलडोजर की मौजूदगी यह दर्शाती है कि प्रशासन इस मामले में कोई ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है। साथ ही, फरार दोनों भाइयों तलाश के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।

Share This Article